रजनीश कुमार होंगे स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के नए चेयरमैन, 3 साल का होगा कार्यकाल
देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक अॉफ इंडिया को नया चेयरमैन मिल गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को रजनीश कुमार के नाम को मंजूरी दे दी है। डीओपीटी के मुताबिक अॉपइंटमेंट कमिटी अॉफ द कैबिनेट ने तीन साल के लिए कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 7 अक्टूबर से शुरू होगा। कुमार फिलहाल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने साल 1980 में बतौर प्रोबेशनरी अफसर एसबीआई जॉइन किया था और उन्होंने यहां विभिन्न विभागों में काम किया है। साल 2015 में नेशनल बैंकिंग ग्रुप का एमडी बनने से पहले वह बतौर एमडी और सीईओ बैंक की मर्चेंट शाखा, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स का काम संभाल रहे थे।
फिलहाल अरुंधति भट्टाचार्य एसबीआई की चेयरपर्सन हैं, जिनका कार्यकाल 6 अक्टूबर को खत्म हो जाएगा। उन्हें सरकार की ओर से एक्सटेंशन भी मिला था। भट्टाचार्य ने अक्टूबर 2013 में यह जिम्मेदारी संभाली थी। पिछले साल सरकार ने उन्हें तीन साल के कार्यकाल के बाद एक्सटेंशन दिया था। वह बैंक का नेतृत्व करने वाली पहली महिला थीं। उन्होंने साल 1977 में बैंक जॉइन किया था।