Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे को उठा ले गया बाघ, परिजन से मिलने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा

मां के साथ आया बच्चा
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को बंद करा दिया है. काफी तलाश के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ है. सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, “सभी दर्शन करके आ रहे थे. उसी दौरान एक बच्चा अपनी दादी के साथ पैदल चल रहा था. बच्चा अपनी दादी के आगे चल रहा था, अचानक एक बाघ आया और बच्चे को गर्दन से पकड़कर घसीटकर भाग गया.”
राजस्थान के सवाई माधोपुर में आए दिन बाघ का आतंक देखने को मिलता है. कभी खेत में काम करने गए लोगों को बाघ अपना शिकार बना रहे हैं तो कभी रिहायशी इलाके में बाघ के हमले की घटना सामने आ रही है. बुधवार को रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में 7 वर्षीय एक बच्चे को बाघ उठा ले गया. बच्चा अपनी दादी और चाचा के साथ बूंदी से गणेशजी के दर्शन के लिए आया था. सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. तलाश के बाद मंदिर के पास ही जंगल में बच्चे का शव बरामद हुआ है.
दर्शन से लौट रहा था बच्चा
जानकारी के मुताबिक, बूंदी के देहीखेड़ा थाना क्षेत्र में गोहटा का निवासी 7 वर्षीय सुमन अपने चाचा और दादी के साथ रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन के लिए आया था. दर्शन करने के बाद बच्चा परिवार के साथ मंदिर से वापस लौट रहा था.
बच्चा दादी के आगे-आगे चल रहा था. इसी दौरान जंगल से बाघ निकलकर आया और झपट्टा मारकर बच्चे को उठा ले गया. वहां पर मौजूद लोगों ने बच्चे को बाघ से छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं सके.