जज पर लगाया रेप का आरोप, सिंदूर भरकर इच्छा के विरुद्ध बनाया संबंध और अब कर रहा दूसरी शादी

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ सिविल कोर्ट में पदस्थ न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। मीडीया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने यह जानकारी उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को दे दी है। मध्य प्रदेश में पटवारी की नौकरी कर रही पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि वर्ष 2015 में उसके परिजन स्वजातीय होने के कारण उसका रिश्ता लेकर आरोपी जज मनोज सोनी के घर छतरपुर गए थे। एक वर्ष बाद मनोज सोनी ने व्हाट्सएप और मोबाइल पर पीड़िता से चौटिंग शुरू कर दी। इसके बाद पीड़िता को पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में अकेले बुलाया और वहां घोषणा की कि वह उसी से शादी करेगा। इसके बाद रीवा आकर पीड़िता के एक रिश्तेदार के फार्म हाउस में स्थित शिव मंदिर में 18 मार्च 2018 को संबंधियों की उपस्थिति में पीड़िता की मांग में सिंदूर भरकर विवाह उसी के साथ किए जाने की पुष्टि कर दी।

पीड़िता का आरोप है कि 14 फरवरी, 2018 को मनोज सोनी ने अजयगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास में बुलाया और सगाई की अंगूठी पहनाकर उसे मंगेतर घोषित कर दिया। इसके बाद 19 फरवरी को पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मनोज ने कई मर्तबा उसका दैहिक शोषण किया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी 18 जून 2018 को एक दूसरी लड़की के साथ शादी करने जा रहा है। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने और आरोपी न्यायाधीश के विवाह पर रोक लगाने की मांग करते हुए जबलपुर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। न्यायाधीश एस.के. सेठ और न्यायाधीश वी.के. शुक्ला की अवकाशकालीन युगलपीठ ने याचिका पर सात जून को सुनवाई की थी। युगलपीठ ने मामले की सुनवाई अवकाश बाद 18 जून को करना तय किया है।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मो़ फहीम अनवर ने बताया कि जेएमएफसी मनोज सोनी ने पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने की जानकारी उच्च न्यायालय को दी है। महिला की शिकायत पर प्रशासनिक स्तर पर जेएमएफसी के खिलाफ जांच जारी है। जेएमएससी को नोटिस जारी कर उनका स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। पुलिस ने जेएमएससी की गिरफ्तारी की अनुमति के लिए उच्च न्यायालय से किसी प्रकार का पत्राचार नहीं किया है। पन्ना के पुलिस अधीक्षक आर. इकबाल ने बताया कि घटना तीन वर्षो के दौरान अलग-अलग स्थानों में घटित हुई। एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी। न्यायिक अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए उच्च न्यायालय की अनुमति आवश्यक है। गिरफ्तारी की जरूरत होने पर अनुमति के लिए उच्च न्यायालय को पत्र लिखा जाएगा। पीड़िता की मांग है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाए और 18 जून को आयोजित उसके विवाह पर रोक लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *