दिल्ली के मशहूर शनिधाम मंदिर के दाती महाराज पर उनके ही महिला शिष्या ने लगाया बलात्कार का आरोप
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित मशहूर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर बलात्कार का आरोप लगा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दाती महाराज पर दिल्ली में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एक महिला शिष्य ने आरोप लगाया है कि दो साल पहले शनिधाम में दाती महाराज ने उस पर यौन हमला किया था। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक दाती महाराज ने पीड़िता को मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता के द्वारा मुहैया कराए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दाती महाराज के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज कराने जा रही है और इसके बाद दाती महाराज के शनिधान का मुआयना कर सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि शनिधाम में दाती महाराज के कुकर्मों की शिकार वह अकेली नहीं बनी, बल्कि कई महिलाओं पर बाबा ने यौन हमला किया। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दो साल पूर्व जब पीड़िता ने अपनी आपबीती पिता से सुनाई थी तो उन्होंने उसे शनिधाम में दाती महाराज के संरक्षण में ही छोड़ दिया था।
Rape case registered against self-styled godman Daati Maharaj in Delhi,. Case registered under sections of IPC 376, 377, 354 & 34. pic.twitter.com/gNzQAdfnOx
— ANI (@ANI) June 11, 2018
बता दें कि दाती महाराज दिल्ली समेत देशभर में शनि उपायों और कर्मकाण्डों के ज्ञाता के तौर पर खासे मशहूर हैं। वह अक्सर कई टीवी चैनलों पर शनिदेव संबंधी उपायों को बताते हुए देखे जाते हैं। शनिदेव में श्रद्धा रखने वाले हजारों लोग दाती महाराज में गहरी आस्था रखते हैं और देश भर से भक्त उनके शनिधाम में आते-जाते रहते हैं। दाती महाराज पर लगे आरोप अगर सच साबित हुए तो लाखों शनि भक्तों की भावनाओं का धक्का लगेगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
हाल में स्वघोषित संत आसाराम के रेप के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद लोगों में साधू-संतों के प्रति खासा गुस्सा देखा गया था। विगत वर्षों में धर्म और कर्मकाण्ड वाले कामों से जुड़े कई बाबाओं ने रेप के आरोपों के चलते देश के एक बड़े जन-समूह की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। इस फेहरिस्त में वीरेंद्र देव दीक्षित, गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा, नारायण साईं, नित्यानंद जैसे कई बाबा शामिल हैं।