न्याय के लिए दर-दर भटक रही रेप पीड़िता ने विधायक के पैरों पर गिर रोते हुए लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक जहां इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में चार साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक रेप पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। शनिवार को इलाहाबाद के सर्किट हाउस में दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला। दरअसल, शनिवार को सर्किट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जा रहा था। इस दौरान यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी भी सर्किट हाउस पहुंचे थे और पीएम मोदी के कामकाज का बखान किया था। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद शहर उत्तरी से बीजेपी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी भी आए थे।
रेप पीड़िता ने पहले तो नंदगोपाल नंदी के सामने न्याय की गुहार लगाई, लेकिन मंत्री जी ने पीड़िता की तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दिया और उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे वहां से दूर हटा दिया। उसके बाद लखनऊ के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव की रहने वाली पीड़िता ने बीजेपी विधायक हर्षवर्धन के सामने इंसाफ की मांग की। पीड़िता विधायक के पैरों पर गिर पड़ी और रोने लगी। उसने रोते हुए विधायक जी से न्याय की मांग की। पीड़िता ने हर्षवर्धन से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की गुहार लगाई और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया। पीड़िता की गुहार सुनने के बाद हर्षवर्धन ने उसे कार्रवाई करने का भरोसा दिया और पुलिस पर भी जमकर भड़ास निकाली।
विधायक ने कहा कि कुछ पुलिस अधिकारियों के लिए भी थर्ड डिग्री की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस महकमे में कुछ ऐसे अधिकारी होते हैं, जिनको थर्ड डिग्री देने की जरूरत होती है। अगर कोई अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे तो उनके ऊपर लगाम कसी जाएगी। आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले हर्षवर्धन ने पुलिस को लेकर एक अन्य विवादित बयान दिया था। उन्होंने पुलिसवालों को लातों का भूत बताया था। पुलिस को धमकाते हुए विधायक ने कहा था कि लातों के भूत लातों से ही मानते हैं।