RBI ने निकाली बम्पर वैकेंसी: 526 ऑफिस अटेंडेंट पदों पर भर्ती के आवेदन प्रक्रिया शुरू
भारतीय रिजर्व बैंक ने ऑफिस अटैंडेंट के 526 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों पर भारतीय रिजर्व बैंक की विभिन्न शाखाओं के लिए नियुक्ति की जायेगी। ये भर्तियां दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, भोपाल, हैदराबाद और कोलकाता आदि शहरों के लिए की जायेगी। अगर आप नौकरी के इच्छुक हैं तो आपको 7 दिसंबर 2017 से पहले ही आवेदन करना होगा। इन पदों पर कैसे आवेदन करना है, कौन सी योग्यताएं चाहिये इन सब के बारे में आपको बतात हैं।
शैक्षणिक योग्यताएंः इच्छुक उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है और साथ ही उम्मीदवार का उस राज्य का निवासी होना भी आवश्यक है जिसके शहर के लिए वो आवेदन कर रहा है।
आयु सीमाः इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिये। आयु की गणना 01.11.2017 से की जायेगी।
आयु सीमा में छूट का प्रावधानः अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट,अन्य पिछड़ा वर्ग के
उम्मीदवारों को 3 साल और PWD उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 10 साल की छूट का प्रावधान है।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट (LPT) के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक की औपचारिक वेबसाइट पर www.rbi.org.in पर 17.11.2017 से 07.12.2017 के बीच आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद वेबसाइट का लिंक काम नहीं करेगा।
आवेदन शुल्कः सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति, PWD और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को 50 रुपये बतौर आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,रूपे,विजा,मास्टर कार्ड या अन्य किसी डिजिटल पेमेंट माध्यम से देने होंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें-
http://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/Content/PDFs/ADVT1711201727D94F07DCD34715BF1B96E3DDDCEF60.PDF
http://ibps.sifyitest.com/rbioattoct17/