रशिया में आयोजित वर्ल्ड पावर लिफिटिंग चैंपियनशिप में रेनू ने स्वर्ण पदक जीत कर भारत देश का किया नाम रोशन”
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में रहने वाली रेनू ने वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर भारत देश का नाम रोशन किया है। रेनू ने स्वर्ण पदक जीत कर देश के साथ साथ उत्तराखंड राज्य का नाम भी रोशन किया है। रेनू हरिद्वार जिले में बी. एच. ई .एल. में अपने बच्चो के साथ निवास करती है । रेनू के सर से उसके पति (मुकेश कुमार ) का साया बहुत पहले ही उठ चुका था लेकिन रेनू के पति का एक सपना था की वो वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चमिपोनशिप की प्रतियोगिते में भाग लेकर अपने देश का नाम रोशन करे और इसी के चलते रेनू के पति ने रेनू को बहुत सपोर्ट भी किया था। और कठिन प्रयास और मेहनत के उपरांत रेनू ने अपने पति के सपने को साकार कर दिखाया। जबकि अपने इस सपने को साकार करने के लिए रेनू को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन उसने अपने लक्ष्य को नजरंदाज नही किया। रेनू ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके अपने गुरुओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिसमे राजेश सर (जो की रक्षा मंत्रालय में कार्यरत है), शिवा चौधरी और शुभम राठौर का भी बहुत बड़ा योगदान है जिसके नेतृत्व में रेनू ने कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। और इसी के साथ ही वरिष्ट समाज सेवक विशाल गर्ग और गाबा कॉम्प्लेक्स, बहादराबाद के मालिक सुनील गाबा का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। जिन्होंने आर्थिक रूप से रेनू की मदद कर उन्हे रशिया तक पहुंचने में मदद की। और इसी के साथ साथ मनजीत और बी. एच. ई. एल. कर्मचारियों का भी आर्थिक रूप से सहायता करने में महत्पूर्ण योगदान रहा है।
इसी के साथ ही रेनू ने बताया कि उन्होंने रशिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीन अलग अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक जीत कर भारत देश का नाम रोशन किया है। रेनू ने रशिया में आयोजित वर्ल्ड पावर लिफिटंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर ये साबित कर दिया की बेटियां किसी से कम नही है।