रिपब्लिक की रिपोर्टर ने प्रद्युम्न के पिता से किया ऐसा व्यवहार की हो रही भारी किरकिरी
पिछले काफी समय से गुरूग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूम में आठ साल के बालक प्रद्युम्न की हत्या का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। टीवी मीडिया ने इस मामले पर काफी बड़ा कवरेज दिया है। ऐसे में कई बार चैनलों के बीच पहले इंटरव्यू ब्रेक करने को लेकर भी होड़ मच जाती है लेकिन कई बार ये जल्दबाजी किरकिरी का कारण बनती है। जनता का रिपोर्टर नाम की एक वेबसाइट के अनुसार रिपब्लिक चैनल की रिपोर्टर ने प्रद्युम्न के पिता के साथ छीना झपटी करने की कोशिश की।
खबर के अनुसार प्रद्युम्न के पिता उस समय टाइम्स नाऊ के को इटंरव्यू दे रहे थे तभी रिपोर्टर को एक कॉल आती है और वो लाइव चैनल पर बैठकर माइक लगाकर बाते कर रहे प्रद्युम्न के पिता का माइक छिनने की कोशिश करती नजर आती हैं। वहीं मौजूद दूसरी रिपोर्टर उनका हाथ पकड़ने की कोशिश करती है। किसी भी चैनल के लिए सबसे पहले खबर दिखाने का दबाव हो सकता है लेकिन एक पिता जिसने अपने आठ साल के मासूम बच्चे को अभी खोया है उसके साथ ऐसा सलूक लोगों के गले से नहीं उतर रहा है। ट्विटर पर जहां एक तरफ लोगों ने रिपब्लिक चैनल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया तो वहीं चैनल ने भी अफने स्टॉफ की इस हरकत की निंदा की है। पिछले शुक्रवार को हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 साल के बालक प्रद्युम्न की गलाकाट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर को हत्या के शक में गिरफ्तार किया गया है।