टीवी एक्ट्रेस ऋषिना ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, कूछ ही बाद डिलीट भी किया परंतु..

वैलेंटाइन डे के दिन जहां बाकी के सेलेब्स अपनी प्यार-मोहब्बत वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे वहीं एक्ट्रेस ऋषिना कांधारी ने अपनी बिकिनी वाली कुछ बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में 2-पीस पहने पूल के किनारे बोल्ड लुक में नजर आ रही थीं। हालांकि ऋषिना ने इन तस्वीरों को अपलोड किए जाने के कुछ ही मिलट बाद डिलीट भी कर दिया। परंतु तबतक ये तसबीरें वायरल हो चुकी थी
मिड-डे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ऋषिना उनके आने वाले प्रोजेक्ट की रिलीज से पहले तक अपने बोल्ड अवतार को हिडेन रखना चाहती हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि शो के मेकर्स ने उनसे सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीरों को हटा लेने की बात कही थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋषिना जल्द ही डिस्कवरी जीत के टीवी शो ‘सरफरोश: सारागढ़ी 1897’ में नजर आएंगी।
ऋषिना ‘ये उन दिनों की बात है’ और ‘तू सूरज मैं सांझ पिया’ जैसे मशहूर टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
ऋषिना ‘उतरन’ और ‘ना आना इस देस मेरी लाडो’ जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।
ऋषिना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
ऋषिना फिट रहने के लिए नियमित वर्कआउट करती हैं।
पूल में मस्ती करतीं ऋषिना कांधारी। (All Photo’s Source: Instagram)