Rohit Sharma : श्रीलंका के खिलाफ कप्तान ‘हिट मैन’ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास,
Rohit Sharma upcoming record: रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Rohit Sharma) में अपना जलबा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को तीन वनडे मैच खेलना है. सीरीज का पहला वनडे मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है जिसमें भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं. वहीं, वनडे में रोहित टीम की कमान संभालेंगे. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पास कप्तान के तौर पर इतिहास रचने का मौका होगा.
दरअसल, अगर रोहित अपनी बल्लेबाजी के दौरान तीन छक्का लगाने में सफल रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का उड़ाने वाले कप्तान/बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि बतौर कप्तान रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 231 छक्के लगाए हैं, वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड इस समय इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गेन के नाम हैं. इयोन मॉर्गेन ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 233 छक्के लगाए थे. यानी तीन छक्का लगाते ही रोहित , मॉर्गेन के द्वारा कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. बता दें कि धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 211 छक्का लगाया था. रिकी पोंटिंग ने 171 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर लगाने में सफलता हासिल की थी.
न्यूजीलैंड ब्रैंडम मैक्कुलम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 170 छक्के लगाए थे. कोहली ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 138 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी.
रोहित शर्मा- 231
धोनी- 211
रिकी पोंटिंग- 171
बैंडम मैक्कुलम- 170
विराट कोहली- 138
भारत का श्रीलंका दौरा पूरा शेड्यूल (India tour of Sri Lanka, 2024)
27 जुलाई- पहला T20- 7:00 PM
28 जुलाई- दूसरा T20- 7:00 PM
30 जुलाई- तीसरा T20-7:00 PM
वनडे सीरीज
2 अगस्त- पहला वनडे- 2:30 PM
4 अगस्त – दूसरा वनडे- 2:30 PM
7 अगस्त- तीसरा वनडे- 2:30 PM