पुलिस ने बयां की रोहित शेखर मर्डर केस स्टोरी: पत्नी ने ही घोंट दिया था पति का गला
पूर्व सीएम के बेटे की हत्या पैसों के लिए हुई? या फिर किसी ने उन्हें रंजिश की वजह से मार डाला? क्या यह हत्या किसी बड़ी साजिश की कहानी है? या फिर यह मौत सिर्फ प्राकृतिक मौत है?
रोहित की मौत की जो स्टोरी पुलिस ने मीडिया के सामने बयां की है उसके मुताबिक रोहित की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनकी पत्नी अपूर्वा ने की है। पुलिस के मुताबिक अपूर्वा ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। पुलिस की थ्योरी कहती है कि हत्या वाली रात यानी (15-16 अप्रैल की रात) रोहित शराब के नशे में थे। इस रात अपूर्वा और रोहित के बीच झगड़ा शुरू हुआ और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। किसी तरह अपूर्वा के हाथ रोहित के गले तक पहुंचे और उसने गला दबाकर रोहित की हत्या कर दी। रोहित की हत्या रात 1.30 बजे के बाद की गई। पुलिस ने यह भी बताया कि अपूर्वा बार-बार अपना बयान बदल रही थीं इसीलिए जांच टीम को उनपर शक हो गया। फिलहाल अब कोर्ट ने अपूर्वा को 2 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है।
हालांकि अभी पुलिस को यह भी शक है कि इस हत्या में अपूर्वा का किसी ने साथ जरुर दिया होगा। पुलिस के मुताबिक रोहित की हत्या के दिन घर पर कुल 6 लोग थे। जिनमें अपूर्वा, घरेलू नौकर गोलू, चालक अखिलेश, भाई सिद्धार्थ. गोलू की पत्नी और एक नौकरनाी डिम्पी शामिल हैं। रोहित घर की पहली मंजिल पर रहते थे। घर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला है कि हत्या की रात अपूर्वा, गोलू और अखिलेश इस मंजिल पर देर रात को गए थे। लेकिन घर में मौजूद अन्य लोग इस मंजिल पर इस दिन आए ही नहीं थे। लिहाजा पुलिस की शक की सूई ड्राइवर और नौकर के ईर्द-गिर्द घूम रही है। पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है और घर के सभी सदस्यों से जरुरत के मुताबिक पूछताछ भी कर रही है।
हालांकि अभी पुलिस को यह भी शक है कि इस हत्या में अपूर्वा का किसी ने साथ जरुर दिया होगा। पुलिस के मुताबिक रोहित की हत्या के दिन घर पर कुल 6 लोग थे। जिनमें अपूर्वा, घरेलू नौकर गोलू, चालक अखिलेश, भाई सिद्धार्थ. गोलू की पत्नी और एक नौकरनाी डिम्पी शामिल हैं। रोहित घर की पहली मंजिल पर रहते थे। घर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला है कि हत्या की रात अपूर्वा, गोलू और अखिलेश इस मंजिल पर देर रात को गए थे। लेकिन घर में मौजूद अन्य लोग इस मंजिल पर इस दिन आए ही नहीं थे। लिहाजा पुलिस की शक की सूई ड्राइवर और नौकर के ईर्द-गिर्द घूम रही है। पुलिस इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है और घर के सभी सदस्यों से जरुरत के मुताबिक पूछताछ भी कर रही है।
कहा जा रहा है कि अपूर्वा ने रोहित को उनकी एक महिला मित्र के साथ जाम छलकाते हुए देख लिया था। इस बात से वो काफी नाराज थीं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है अपूर्वा अपने माता-पिता के लिए एक मकान खरीदना चाहती थीं। वो रोहित पर इसके लिए पैसे देने का दबाव भी बना रही थीं। लेकिन शायद रोहित ने पैसे देने से इनकार कर दिया और फिर नाराज अपूर्वा ने अपने पति की हत्या कर दी। हालांकि हत्या किस वजह से की गई है? यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो सका है। पुलिस भी अभी इस बात का पता लगाने में जुटी है।