रूसी चैनल पर नागरिकों को दी गई तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी! खाने-पीने का सामान जुटाने की दी गई सलाह
मीडीया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सीरिया में अमेरिका से तनातनी के बीच रूस तीसरे विश्वयुद्ध की पूर्व तैयारियों में जुट गया है! रूस के सरकारी टीवी चैनल ‘रोसिया-24 न्यूज’ की मानें तो देश में कुछ ऐसा ही चल रहा है। चैनल ने युद्ध की आशंका की ओर संकेत करते हुए देश की जनता को बंकरों में ले जाने के लिए खाने-पीने का सामान जुटाने की सलाह दी है। चैनल ने लोगों को अपने पास पर्याप्त मात्रा में आयोडीन का बंदोबस्त करने की सलाह दी है, ताकि रेडिएशन के खतरों से बचा जा सके। इसके अलावा चावल भी स्टोर करने को कहा गया है। एंकर ने कहा, ‘चावल को आठ वर्षों तक सुरक्षित रखा जा सकता है। जई की दलिया को तीन से सात साल तक रखा जा सकता है। टीन के डब्बे में बंद मांस के सहारे भी पांच वर्षों तक जीवित रहा जा सकता है, जबकि मछली को दो साल से ज्यादा तक के लिए सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है।’ दूध का पाउडर, चीनी और नमक भी रखने की सलाह दी गई है। ‘डेली मेल’ के अनुसार, टीवी एंकर एलेक्सी कजाकोव ने कहा, ‘भूमिगत जीवन मीठा खाने के शौकीन लोगों के लिए वाकई बहुत कठिन है। चॉकलेट, मिठाई, खोआ आदि को बाहर ही छोड़ना पड़ेगा। मिठाई खाने से प्यास बहुत लगती है और बंकर में छुपकर रहने वालों के पानी बहुत कीमती वस्तु हो जाता है।’
सीरिया को लेकर रूस-अमेरिका में तनाव: सीरिया में जारी संघर्ष रूस और अमेरिका के बीच प्रभुत्व कायम करने का जरिया बनता जा रहा है। रूसी सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के पक्ष में है। वहीं, अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देश लंबे समय से असद को सत्ता से हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रूसी हस्तक्षेप के कारण हालात बिगड़ गए हैं। अमेरिका ने रूस पर सीरिया में केमिकल वीपन्स का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मॉस्को को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा था कि रूस मिसाइल हमलों को लेकर सावधान हो जाए। इससे पहले रूस ने कहा था कि वह सीरिया की ओर आने वाली हर अमेरिकी मिसाइल को ध्वस्त कर देगा। रूस की चेतावनी पर ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘रूस ने सीरिया की ओर आने वाली मिसाइलों को खत्म करने की कसम ली है…तो फिर तैयार हो जाओ रूस, क्योंकि मिसाइलें आ रही हैं, वो भी अच्छी, नई और उन्नत।’ ट्रंप ने असद का साथ देने के लिए भी रूस को लताड़ा। उन्होंने कहा, ‘रूस को रासायनिक हथियारों से अपने ही लोगों को मारने वाले और इसका आनंद उठाने वाले हत्यारे जानवर का सहयोगी नहीं होना चाहिए।’