RPF Recruitment 2018: कॉन्स्टेबल और SI के 9,739 पदों पर भर्ती, जानें पूरा ब्यौरा

Indian Railway, RRB, Railway Protection Force, RPF Recruitment 2018: भारतीय रेलवे युवाओं को नौकरी हासिल करने का एक और सुनहरा अवसर दे रहा है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी RPF में 9,739 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी। RPF में भर्तियां सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर होनी है। आवेदन प्रक्रिया 1 से 30 जून 2018 तक चलेगी। कुल 9,739 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें सब-इंस्पेक्टर (महिला/पुरुष) के 1120 और 8619 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी है। चलिए दोनो पदों पर होने वाली भर्तियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कॉन्स्टेबल 8619 पदों पर भर्ती- पुरुष कॉन्स्टेबल के 4403 और महिला कॉन्स्टेबल के 4216 पदों पर भर्ती होनी है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 21700 रुपये (लेवल 3 ऑफ 7th CPC पे-मेट्रिक्स) होगा। इसके साथ ही 2000 रुपये का ग्रेड पे भी मिलेगा। कॉन्स्टेबल पद के लिए आप आवेदन 1 जून से https://constable.rpfonlinereg.org/ पोर्टल पर कर सकते हैं। इसके अलावा आप www.indianrailways.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।

सब-इंस्पेक्टर 1120 पदों पर भर्ती- सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के 819 और सब-इंस्पेक्टर (महिला) के 301 पदों पर भर्ती होगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवदकों के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 35400 रुपये (लेवल 6 ऑफ 7th CPC पे-मेट्रिक्स) होगा।
आवेदन आप 1 जून 2018 से https://si.rpfonlinereg.org/ पर कर सकेंगे। इसके अलावा www.indianrailways.gov.in के जरिए भी आप आवेदन कर सकेंगे।

उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिश्येंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मैनेजमेंट टेस्ट (PMT), ट्रेड टेस्ट (सिर्फ ड्राइवर्स/बैंड/Ancillary Staff/ के लिए) और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद होगा। दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और SC/ST/Female/Minorities/Ex-S/EBC को 250 रुपये का शुल्क भरना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुके हैं जिसे आप www.indianrailways.gov.in से पढ़ सकते हैं। CBT के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
CBT की संभावित तिथि सितंबर/अक्टूबर 2018 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *