RPSC ने जारी किया विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने साल 2015 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया हैं। RPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई जानकारी उपलब्ध कराई है। परीक्षाएं अप्रैल महीने में ऑनलाइन मोड में आयोजित होंगी। चलिए सबसे पहले जानते हैं विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल। टाउन प्लानिंग असिस्टेंट की परीक्षा 23 अप्रैल 2018 को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित होगी। जियोलॉजिस्ट की 24 अप्रैल, सुबह 10 से 12 बजे तक और केमिस्ट पदों की भर्ती परीक्षा 23 अप्रैल सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं स्टेटिस्टिकल ऑफिसर की परीक्षा 24 अप्रैल दोपहर 2 से 4 बजे तक; एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर की 23 अप्रैल दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित होगी।
इसके अलावा असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर की परीक्षा के 2 पेपर्स होंगे। परीक्षा 25 अप्रैल 2018 को होगी और पपर 1 सुबह 10 से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2 से 4 बजे तक आयोजित होगा। परीक्षा का अपडेटिड सिलेबस भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यास के लिए आयोग की वेबसाइट पर मॉक टेस्ट भी उपलब्ध है। मॉक टेस्ट अभ्यास के लिए आप https://rpsc.rajasthan.gov.in/MockTest पर लॉगइन कर सकते हैं। बता दें अभ्यर्थियों को लंबे समय से शेड्यूल जारी होने का इंतजार था।