RR Vs KXIP: बटलर के आउट होने पर विवाद, लीग में पहली बार देखा गया ऐसा रन आउट

नई दिल्ली: रविचंद्रन अश्विन इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के तीसरे दिन तब विवादों में घिर गए, जब उन्होंने जॉस बटलर को रन आउट किया. राजस्थान के लिए खेलने वाले बटलर उस वक्त 43 गेंदों 69 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. पंजाब टीम के कप्तान अश्विन, विरोधी टीम के ओपनर बटलर को आउट करने के बाद उनसे बहस करते भी नजर आए. बाद में तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.

यह वाक्या जयपुर में खेले जा रहे आईपीएल के मैच में हुआ. इस मैच में पंजाब की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 184 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 12.4 ओवर में एक विकेट पर 108 रन बना लिए थे. यानी, उसे अगली 44 गेंदों पर 77 रन और बनाने की जरूरत थी. तभी अश्विन ने कुछ ऐसा किया, जिसकी आमतौर पर कम ही उम्मीद थी.

अश्विन राजस्थान की पारी का 13वां ओवर फेंक रहे थे. जब वे पांचवीं गेंद फेंकने के लिए क्रीज के नजदीक पहुंचे, तब तक बटलर क्रीज छोड़कर आगे बढ़ रहे थे. अश्विन ने यह देखा और उन्होंने गेंद फेंकने की बजाय नॉनस्ट्राइकर एंड की गिल्लियां ही बिखेर दीं. इसके बाद उन्होंने आउट की अपील की. इसके बाद एक तरफ अंपायर ने तीसरे अंपायर से मदद के लिए इशारा किया. दूसरी ओर बटलर और अश्विन आपस में उलझ गए. बटलर शायद यह कह रहे थे कि वे रन लेने की कोशिश नहीं कर रहे थे. दूसरी ओर, अश्विन यह जानते थे कि बटलर क्रीज से बाहर हैं. इसलिए उन्हें आउट से कम कुछ मंजूर नहीं था.

कुछ ही देर में तीसरे अंपायर का निर्णय आ गया. बटलर को रन आउट करार दिया गया. इस तरह वे इंडियन टी20 लीग के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्हें इस तरीके से रन आउट किया गया है. बटलर यूं तो नियमानुसार आउट थे, लेकिन ऐसे तरीके को खेलभावना के खिलाफ माना जाता रहा है. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए उन्हें आउट किए जाने का समर्थन किया. उन्होंने साफ कहा कि बल्लेबाज को गेंद फेंके जाने से पहले रन लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उसे दो इंच का फायदा भी नहीं मिलना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *