RRB ग्रुप सी, डी की परीक्षा का भरा है फॉर्म तो ये जानकारी आपके लिए है जरूरी
रेलवे भर्ती बोर्ड के ग्रुप C, और ग्रुप D के लिए आवेदन जमा करने वाले छात्रों के लिए आज (20 जुलाई) को अंतिम मौका है जब वो अपने आवेदनों की स्थिति की दोबारा जांच कर सकते हैं। आरआरबी की तरफ से पहले ही साफ किया जा चुका है कि अभ्यर्थी 11 जुलाई 2018 से लेकर 20 जुलाई 2018 की रात 11.59 मिनट तक अपने आवेदन की त्रुटियों को सुधार या फिर उसकी दोबारा समीक्षा कर सकते हैं। इससे पहले स्क्रूटनी के दौरान विभाग को लोको पायलट और टेक्नीशियन के कुल 26,500 पदों के लिए करीब 48 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे। करीब 1.33 लाख आवेदनों को विभिन्न वजहों से रिजेक्ट कर दिया गया था। बोर्ड ने 70,000 आवेदकों को दोबारा अप्लाई करने का मौका भी दिया।
विभाग की तरफ से कहा गया कि करीब 1.27 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन फोटो अपलोड करने में हुई गलतियों की वजह से निरस्त कर दिये गये थे। जिसके बाद विभाग ने अभ्यर्थियों को दोबारा मौका देने का फैसला किया। इनमें से करीब 70,000 अभ्यर्थियों को विभाग की तरफ से कहा गया कि वो अपने आवेदन फॉर्म में फिर से फोटो अपलोड करें। सूचना और प्रचार विभाग के निदेशक आरडी वाजपेयी ने बतलाया था कि दोबारा फोटो अपलोड करने की समय सीमा 20 जुलाई तय की गई है। रेलवे विभाग ने जनवरी के महीने में कुल 26,502 पदों पर नौकरियां निकाली थी। इनमें से 17,673 पद असिस्टेंट लोको पायलट एवं 8,829 पद टेक्नीशियन के हैं।