बीवी के हत्यारे सुहैब इलियासी की सास का खुलासा- पत्नी का जबरन करवाया धर्मांतरण, बुर्का पहनने के लिए करता था मजबूर
हिन्दुस्तान में क्राइम शो का पोस्टरब्वॉय सुहैब इलियासी के बारे में उसकी सास रुकमा सिंह ने अहम खुलासे किये हैं। रुकमा सिंह ने कहा है कि सुहैब इलियासी और उनकी बेटी अंजू सिंह के बीच की शादी लव मैरिज ना होकर लव जिहाद था। पत्नी का कातिल सुहैब इलियासी इस वक्त सलाखों के पीछे है। बुधवार (20 दिसंबर) को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने हत्यारे सुहैब इलियासी को उम्र कैद की सजा सुनाई। रुकमा सिंह ने हिन्दी न्यूज चैनल इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि शादी के बाद उसकी बेटी पर जुर्म किये गये, उसे बुरका पहनने को मजबूर किया गया और वो कई-कई घंटे तक मस्जिद में रहती थी। रुकमा सिंह ने कहा, ‘लव जिहाद वाली बात है ना, आप बिल्कुल अंधे हो जाते हो, और लोग जो लड़कियां आज मुसलमान बनकर शादी कर रही हैं, और जो कुछ भी हो रही हैं…ये लव जिहाद वाला बात है ही है…कि आप बिल्कुल अंधे हो जाते हैं आंख मूंद करके।’ बेटी के हत्यारे को कानून के शिकंजे तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करने वाली रुकमा सिंह ने आगे कहा, ‘रिलीजन तो क्या है…ठीक है…कुछ दिन तक मुसलमान ही बन जाएंगे तो क्या फर्क पड़ जाएगा।’
रुकमा सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि शादी के बाद उनकी बेटी को टॉर्चर किया जाता था। उन्होंने बताया, ‘अंजू इलियासी भी नाम उन्होंने बदलवा दिया था…धर्म परिवर्तन करवा दिया था…जितना सब कुछ…बुरका पहनाना।’ रुकमा सिंह ने कहा कि आज अंजू की बेटी पूछती है कि उसकी मां बुरका पहनती थी। रुकमा सिंह ने बताया कि इस बार में तुम अपने बाप से पूछ लेना कि पहनती थी या नहीं। उन्होंने आगे कहा, ‘अंजू बुरका पहनकर मस्जिद में रहती थी।’
बता दें कि कभी टॉप क्राइम शो में शुमार ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के एंकर प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी 1998 से 2000 के बीच टीवी पर्दे पर काफी लोकप्रिय रहे थे। सुहैब और अंजू की पहली मुलाकात 1989 में दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई थी। यहां पर दोनों के बीच दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई। अंजू ने परिवारवालों के विरोध के बावजूद 1993 में लंदन में जाकर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहर सुहैब से शादी की। बाद में दोनों के बीच दरार पैदा हो गया। 11 जनवरी 2000 को दिल्ली के मयूर विहार में अंजू मृत हालत में पाई गई थी। उसके शरीर पर चाकुओं के कई निशान थे।