अब ‘विजय’ भी पागल हो गया है- महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में BJP की जीत पर बोली शिवसेना
महाराष्ट्र पंचायत चुनाव में विजय के दावे पर केन्द्र में बीजेपी की सहयोगी शिवेसना ने पार्टी पर करारा हमला किया है। शिवसेना इन चुनावों में बीजेपी के विजय की तुलना एक व्यक्ति से की और कहा कि ‘विजय’ नाम का ये व्यक्ति पागल हो गया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे में संपादकीय में लिखा गया है कि, ‘विजय पागल हो गया है और लोगों ने विजय की पिटाई की पिटाई की है।’ बता दें कि मगलवार (10 अक्टूबर) को आए महाराष्ट्र ग्राम पंचायत के चुनावों में बीजेपी ने जीत का दावा किया है। बता दें कि 3,885 ग्राम पंचायत के लिए पहले चरण में 7 अक्टूबर को वोट डाले गये थे। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी ने 2,974 सीटों में से 1,457 सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन शिवसेना बीजेपी की इस जीत से प्रभावित नहीं दिख रही है। सामना में शिवसेना ने आगे लिखा, ‘ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों में मिला जुला ट्रेंड दिख रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि किसानों की स्थिति और जल्दबाजी में उनके लिए की गई लोन माफी की योजना से बीजेपी बहुत आगे नहीं पहुंच पाई।’
शिवसेना ने इस संपादकीय में लिखा है कि बीजेपी पार्टी के राज्य अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के गृह जिले में हार रही है, इसके अलावा बीजेपी अकोला में भी पीछे चल रही है। जबकि शिवसेना जलगांव जिले में जीत रही है। शिवसेना ने दावा किया कि राज्य में किसानों की आत्महत्याएं नहीं रुक नहीं है। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र में आगे लिखा, ‘किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया है, आज भी किसान सुसाइड कर रहे हैं, कीमतें बढ़ी हुई है और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है।’ शिवसेना ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ चुनाव जीतने से मतलब है, इसलिए पार्टी नारेबाजी और जुमलों का सहारा ले रही है। बता दें कि राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जाते हैं। इसलिए इस चुनाव जीत को लेकर सभी पार्टी अलग अलग दावे कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के दूसरे चरण के लिए वोटिंग 14 अक्टूबर को होंगे। इसके नतीजे 16 अक्टूबर को जारी होंगे।
गुजरात में चुनाव प्रचार में जुटी कांग्रेस बीजेपी के विकास के वादे का जमकर मजाक उड़ा रही है। इन दिनों कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि ‘विकास’ पागल हो गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अपने चुनाव प्रचार अभियान में इस बात की चर्चा कर चुके हैं। सोमवार (9 अक्टूबर) अहमदाबाद पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में विकास को क्या हुआ? उन्होंने आगे कहा कि झूठ सुन-सुन कर विकास पागल हो गया है।