यूपी की सड़कों पर दौड़ीं भगवा बसें, फिलहाल चल रही बसों से 30 फीसदी कम है इनका किराया
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक नई बस सेवा की शुरुआत की है। इसके तहत भगवा रंग की नई बसों का संचालन शुरू किया गया है।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक नई बस सेवा की शुरुआत की है। इसके तहत भगवा रंग की नई बसों का संचालन शुरू किया गया है।
सीएम योगी ने बुधवार को लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संकल्प बस सेवा नाम से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भगवा रंग की ये 50 बसें 6 हजार गांवों को एक साथ जोड़ेंगी, जिससे करीब 13 लाख लोग लाभान्वित होंगे।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार जल्द ही शहीदों के गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए वहां गौरव पथ का निर्माण कराएगी। ये बसें शहीदों के गांव से होकर गुजरेंगी। बता दें कि इससे 22 करोड़ की आबादी को बेहतर परिवहन सेवा मिल सकेगी।