भारत में चमक बिखेरने को तैयार यह पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस, कहलाती हैं ‘करीना की क्लोन’

बॉलीवुड में एक बार सिक्का चल जाने के बाद किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। जिस तरह से इंडस्ट्री उस अभिनेता को नाम, दौलत और शौहरत से नवाजती है वह किसी भी यंगस्टर को आकर्षित करने के लिए काफी है। इसी तरह अन्य देशों के भी तमाम यंग स्टार्स हैं जो भारत में आकर काम करना चाहते हैं। युवा कलाकारों की भीड़ में ऐसा ही एक नाम है सेजल अली।

पाकिस्तानी फिल्म ‘जिंदगी कितनी हसीन है’ में काम कर चुकीं सेजल पाकिस्तान में एक मशहूर चेहरा हैं, हालांकि भारत में अभी वह उतनी पॉपुलर नहीं हैं।

‘मॉम’ श्रीदेवी की 300वीं फिल्म थी और श्रीदेवी के साथ-साथ फिल्म का पूरा क्रू सेजल के काम से काफी प्रभावित हुआ था।

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ सेजल की काफी अच्छी बॉन्डिंग है और वह उन्हें “sister from another mother” कहती हैं।

क्रिटिक्स ने भी सेजल के काम की तारीफ की थी और टाइम्स ऑफ इंडिया के एक आर्टिकल में सेजल को Clone of Kareena Kapoor भी कहा गया।

जी हां, हम उसी एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी की बेटी की भूमिका निभाई थी। 23 वर्षीय सेजल पाकिस्तानी टीवी शोज में काम करती हैं।