जेल में सलमान खान के पड़ोसी होंगे आसाराम, जेल से आई दबंग बन कर बैठे सलमान खान की तस्वीर

काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने उन पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कर दिया है। सलमान खान को जोधपुर सेंट्रल में ही रखा जाएगा। इस जेल में सलमान खान के पड़ोसी होंगे यौन शोषण के आरोपी आसाराम। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को सेंट्रल जेल की बैरक नंबर एक में रखा जाएगा।

जबकि आसाराम इसी जेल के बैरक नंबर दो में बंद है। खबर है कि जोधपुर सेंट्रल जेल का बैरक नंबर एक और दो खाली करा लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस बैरक में सलमान खान को रखा जाएगा, वहां की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेल के बाहर बड़ी संख्या में सलमान खान के फैन्स पहुंचे थे।

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस साल जनवरी में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इस लिहाज से जोधपुर पुलिस सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। अगर सलमान कहते हैं कि वह अकेले रहना चाहते हैं जो जेल प्रशासन इस पर विचार कर सकता है।

इसी बीच सलमान खान की जोधपुर जेल से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह एकदम दबंग स्टाइल में बॉस की तरह बैठे दिख रहे हैं। इससे पहले जेल के डीआईजी ने विक्रम सिंह ने मीडिया से कहा था कि सलमान खान को जेल में कोई खास सुविधा नहीं मिलेगी।

 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक जोधपुर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह ने कहा था कि सलमान खान को वही खाना दिया जाएगा, जो सभी कैदियों को दिया जाता है। सलामान खान की बाथरूम को लेकर की गई पहले की एक शिकायत पर डीआईजी ने कहा- ”यह हाई क्वॉलिटी वार्ड है और बाथरूम अच्छी क्वॉलिटी के हैं।” ऐसे में सलमान खान की इस ताजा तस्वीर से सरकारी दावे पर सवाल उठ रहे हैं। तस्वीर में सलमान खान कुछ पुलिसवालों से घिरे बैठे दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सलमान खान को गुरुवार (5 अप्रैल) को काला हिरण के शिकार मामले में दोषी ठहराया गया है और उन्हें जोधपुर की अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है। इसी के साथ उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सलमान के सह-आरोपियों में अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तबू, नीलम और सोनाली बेंद्रे के नाम शामिल थे, जिन्हें बरी कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के वकील ने उनकी जमानत की अर्जी सत्र अदालत में दे दी है, जिस पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सुनवाई होगी। सलमान खान को जमानत मिलने तक समय सलाखों के पीछे ही गुजरना पड़ेगा। मीडिया खबरों से यह भी पता चल रहा है कि जेल में सलमान खान के पड़ोसी छात्रा से बलात्कार के दोषी आसाराम हैं। सलमान को जिस बैरक में रखा गया है, उसकी ठीक बगल वाली बैरक में आसाराम हैं। जेल में सलमान की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए जाने की भी खबर है। मालूम हो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इसी वर्ष जनवरी में सलमान खान को जोधपुर में मारने की धमकी दी थी।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी इसी जेल में सजा काट रहा है, इसे देखते हुए सलमान की सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। इसी के साथ एक मुस्लिम शख्स की हत्या का आरोपी शंभूलाल रैगर भी इसी जेल में है। रैगर का एक वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। वीडियो में रैगर एक शख्स को जिंदा जलाता हुआ दिखाई दिया था। सलमान खान को जेल की बैरक नंबर एक में रखे जाने की खबर है। जेल के बाहर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। सलमान के जेल पहुंचने के बाद भारी तादात में जेल के बाहर उनके फैन्स पहुंच गए थे। इसी को देखते हुए जेल प्रशासन किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *