Samsung Galaxy Note 8 हुआ लॉन्च, कमाल के डुअल कैमरे के साथ ये हैं खास फीचर
सेमसंग के ग्राहकों को लंबे समय से ग्लैक्सी नोट8 का इंतजात था, लिहाजा अब वो खत्म हुआ। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अब तक का अपना सबसे शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 8 लॉन्च कर दिया है। जानिए इस फोन की क्या है खासियत। (Twitter)
हाल ही लॉन्च हुआ सैमसंग का यह ऐसा पहला ऐसा हैंडसेट है जिसमें रियर साइड में डुअल कैमरा दिया गया है। जो कि सेमसंग यूज करने वालों के लिए बेहद खास और दिलचस्प है। इस कैमरे में टेलीफोटो लेंस और दूसरा वाइड एंगल लेंस है, जिससे आप दूर और पास हर तरह की तस्वीरें बड़ी आसानी से कैप्चर कर सकते हैं। (Twitter)
6.3 इंच की स्क्रीन इनफिनिटी डिसप्ले वाले इस फोन की गुरुवार से बुकिंग भी शुरु हो गई है। लेकिन उन्हें ये फोन 15 सितंबर से मिलेगा। (Twitter)
सैमसंग के Galaxy Note 8 के प्रमुख फीचर में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी शामिल हैं, जिसमें बिना किसी अडॉप्टर को अटैच किए फोन को आसानी से चार्ज किया जा सकता है।(Twitter)
Galaxy Note 8 में मल्टी विंडो ऑप्शन मौजूद हैं, जिसमें यूजर ऐप पेरिंग के ऑप्शन के जरिए आसानी से दो एप्स को लिंक कर मल्टी विंडो पर काम किया जा सकता है। लेकिन भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है। (Twitter)