Sanju Movie Review: संजय दत्त की लाइफ से जुड़े कई राज खोलती है संजू, क्रिटिक्स ने बताया शानदार

Sanju Movie Review: राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ 29 जून यानी शुक्रवार को रिलीज होने के लिए तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि पब्लिक रिस्पांस को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर धमाका कर सकती है और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद लोगों का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया था। फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि ट्रेलर लॉन्च के एक दिन पहले से ही लोगों ने माइक्रोब्लागिंग साइट पर हैशटैग संजू ट्रेलर ट्रेंड करा दिया था।

फिल्म को क्रिटिक्स की ओर पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फिल्म समीक्षकों ने ‘संजू’ को पांच में चार स्टार्स दिए हैं। इसके अलावा फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी सराहना की जा रही है। रणबीर को फिल्म में पहचानना मुश्किल हो रहा है। संजय दत्त के जीवन पर बनीं फिल्म ‘संजू’ में उनके लाइफ से जुड़े कई राज खोलती है। ड्रग्स के लती होने से लेकर जेल तक के सफर को दिखाया गया है। क्रिटिक्स ने फिल्म को पैसा वसूल बताया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया- ‘संजू’ रणबीर कपूर के लिए किसी एसिड टेस्ट से कम नहीं है। फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी। फिल्म में लेखक बैकड रोल में है। फिल्म में भावुक कर देने वाले पल भी हैं। सबसे ज्यादा खास बात है कि फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।

वहीं अमोद मेहरा ने कहा, यह राजकुमार हिरानी के लिए एसिड टेस्ट साबित होने वाला है। एक ऐसा इंसान पर फिल्म बनाना जो राजा नहीं है। फिल्म के ट्रेलर और रणबीर कपूर की एक्टिंग को खूब सराहा गया है। अब यह देखना बाकी है कि दर्शक फिल्म को कैसा रिस्पांस देते हैं। फिल्म का म्यूजिक कुछ खास न होने के बावजूद भी संजू दर्शकों को अंत तक अपनी कुर्सी न छोड़ने के लिए मजबूर करती है। फिल्म का क्लाईमैक्स काफी शानदार है, इंटरवेल से पहले एक ऐसा ट्विस्ट आता है जिससे दर्शकों का एक्साइटनमेंट और ज्यादा बढ़ जाता है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, परेश रावल, विक्की कौशल और मनीषा कोईराला जैसे सितारे भी लीड रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *