Howrah (West Bengal): Pooja Pandal & idols of Goddess Saraswati set ablaze in Dasnagar’s Baltikuri allegedly by some people whose liquor shops at the spot was closed by locals earlier #VasantaPanchami
पश्चिम बंगाल: उपद्रवियों द्वारा जला दिया गया सरस्वती पूजा का पंडाल जहाँ 25 साल से लगातार हो रहा था आयोजन
पश्चिम बंगाल में सरस्वती पूजा के लिए तैयार एक पंडाल में आग लगाने का मामला सामने आया है। उपद्रवियों ने रविवार (21 जनवरी) रात को इस घटना को अंजाम दिया था। यह मामला हावड़ा के दासनगर इलाके में स्थित ग्रीन स्टार क्लब का है। यह क्लब पिछले 25 वर्षों से सरस्वती पूजा के लिए पंडाल लगाता रहा है। हर साल की भांति इस बार भी आयोजकों ने पंडाल तैयार किया था। रविवार रात में तकरीबन दो बजे तक पंडाल को सजाने का काम चला था। इसके बाद सभी लोग घर चले गए थे। उपद्रवियों ने लोगों के वहां से जाने के बाद पंडाल में आग लगाई थी। एक घंटे के अंदर ही मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। इसके कारण जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया था। बाद में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई थी। मालूम हो कि सोमवार (22 जनवरी) को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है।
सरस्वती पूजा के आयोजकों ने दावा किया कि आपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग यहां पार्किंग चलाते हैं। इसकी आड़ में गैरकानूनी गतिविधियां भी होती हैं। यहां पर शराब पीना तो बेहद आम हो गया है। इसके अलावा शराब की दुकान भी खोल दी गई है। ग्रीन स्टार क्लब के प्रमुख ने कहा, ‘इस तरह की घटनाओं को हिंदू या मुसलमान अंजाम नहीं दे सकते हैं। हमलोग इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि स्थानीय असामाजिक तत्वों ने निहित स्वार्थों के लिए ऐसा किया।’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूजा पंडाल की वजह से वहां स्थित शराब की दुकान बंद कराए जाने से कुछ लोग नाराज थे। पुलिस को शक है कि इस आगजनी में उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है। इस मामले में केस दर्ज संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है।