Sarvodaya Vidyalaya Admission 2018-19: नर्सरी, KG और कक्षा 1 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द!

दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी, KG और पहली कक्षा के लिए दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 3 से 17 मार्च 2018 तक चलेगा। दिल्ली के लगभग 298 सर्वोदय विद्यालयों में दाखिले होने हैं। बच्चों के एडमिशन के लिए अभिभावक एप्लिकेशन फॉर्म अपने करीबी सर्वोदय विद्यालय से या फिर आधिकारिक वेबसाइट www.edudel.nic.in से हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म हासिल करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध ‘Government School Admissions’ सेक्शन पर क्लिक करें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग और वंचित तबका (डिसएडवांटेज ग्रुप, DG) के लिए नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 22 जनवरी 2018 से शुरू हो गई थी। एडमिशन के लिए पहली कम्प्यूटराइस्ड लॉट्री ड्रॉ 7 मार्च को निकाली जाएगी।

शिक्षा निदेशालय (डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली) ने एक नोटिस में कहा, “EWS और DG श्रेणी में दाखिले, कम्प्यूटर लॉट्री सिस्टम के तहत होंगे। शिक्षा का अधिकार कानून, 2009 के तहत सभी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित की जाती हैं।” नर्सरी कक्षा में दाखिला पॉइन्ट सिस्टम के आधार पर होता है। बता दें, दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 27 दिसंबर 2017 से शुरू हो गई थी। लगभग 1700 स्कूलों की 75 फीसदी सीट के लिए गत वर्ष दिसंबर महीने में यह दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई थी। वहीं, दिल्ली के सभी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर या वंचित तबके के बच्चों के लिए रिजर्व होती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *