SBI Junior Associates Exam 2018: SBI में 8301 पदों पर भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, यहां जानें नई डेट्स

SBI Junior Associates Exam 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 8301 जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी हुआ है। प्रीलिमिनरी परीक्षा मार्च/अप्रैल 2018 में होनी थी लेकिन नए शेड्यूल के मुताबिक अब प्रीलिमिनरी परीक्षा जून/जुलाई 2018 में आयोजित होगी। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि 06 जून 2018 है। पुराने शेड्यूल में यह तारीक 1 मार्च 2018 थी। वहीं प्रीलिम्स क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड 23 जुलाई 2018 से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रीलिम्स परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि जून/जुलाई 2018 है। वहीं मेन्स की संभावित तिथि 05 अगस्त 2018 है। अभ्यर्थी नया शेड्यूल वेबसाइट www.sbi.co.in पर चेक कर सकते हैं। एसबीआई ने बुधवार को नया शेड्यूल जारी किया।

बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 8301 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जनवरी 2018 में जारी किया था। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 11765-314500 रुपये होगा। भर्तियां देशभर की विभिन्न शाखाओं के लिए की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से 10 फरवरी 2018 तक चली थी। वहीं प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर 24 फरवरी को जारी किए गए थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल ही में एसबीआई ने स्पेशलिस्ट काडर ऑफिसर पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। स्पेशलिस्ट काडर ऑफिसर के कुल 407 पदों पर भर्ती होनी हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2018 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *