SBI SO 2017: स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां जानें पूरा एप्लीकेशन प्रोसेस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेप्यूटी मैनेजर और डेप्यूटी जनरल मैनेजर पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर, 2017 (शुक्रवार ) से शुरू होगी और आखिरी तारीख 6 अक्टूबर, 2017 है। अगर आप इस नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये अहम बातें जानना जरूरी हैं। डेप्यूटी मैनेजर और डेप्यूटी जनरल मैनेजर के 41 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्तियां देशभर में होनी हैं। डेप्यूटी मैनेजर के 40 पदों और डेप्यूटी जनरल मैनेजर के 1 पद पर भर्ती होनी है। पे स्केल की बात करें तो डेप्यूटी मैनेजर की सैलरी प्रतिमाह 31705 से 45950 के बीच होगी। वहीं डेप्यूटी जनरल मैनेजर का पे स्केल 68680 से 76520 रुपये प्रतिमाह के बीच होगा। चलिए अब जानते हैं कौन इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो लॉ डिग्री धारक या लॉ ग्रेजुएशन (5 साल का इंटरग्रेटिड लॉ कोर्स) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से की हो सिर्फ वही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। इनमें डेप्यूटी मैनेजर के लिए आयु सीमा 25 से 35 साल और डेप्यूटी जनरल मैनेजर के लिए आयु सीमा 35 से 45 साल तय की गई है।

दोनों पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगी। आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस भी देनी होगी। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये तय की गई है। फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है। अब बताते हैं आप कैसे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आप ऑनलाइन तरीके से एसबीआई की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर 15 सितंबर, 2017 से 6 अक्टूबर, 2017 तक कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए आपको अपने जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और पद का नाम(जिस पद के अप्लाई करना) के साथ डाक के जरिए भेज सकते हैं। डाक आपको इस पते – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन डिपार्टमेंट, कॉर्पोरेट सेंटर, तीसरी मंजिल, अटलांटा बिल्डिंग, नरीमन प्वाइंट, मुंबई-400021 पर, 10 अक्टूबर से पहले भेजना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *