नई दिल्ली नगरपालिका स्कूल में छह वर्षीय बच्ची से बलात्कार के बाद प्रिंसिपल समेत चार हुए सस्पेंड
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के गोल मार्केट स्थित स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली छह वर्षीय बच्ची से बलात्कार की घटना के तूल पकड़ने के बाद आज स्कूल की प्रिंसिपल समेत चार कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया आरोपी राम आश्रय, मुख्य अध्यापिका संतोष रावत, सहायक अभियंता (विद्युत विभाग) तुलसीराम और सहायक शिक्षक शिखा शामिल हैं। इसके साथ ही नगर निकाय ने इन लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने के साथ ही जूनियर इंजीनियर सौरभ बिष्ट का अनुबंध खत्म कर दिया है। बिष्ट आरोपी इलेक्ट्रीशियन का सुपरवाइजर था।
एनएचआरसी दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
वहीं इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आठ अगस्त को हुई घटना की मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने कहा कि यह स्कूल अधिकारियों की लापरवाही और पीड़िता के मानवाधिकार उल्लंघन का मामला है।
एनएचआरसी ने कहा कि घटना सरकारी स्कूल में होने की खबर है। स्कूल के अधिकारी छात्रों की देखरेख करते हैं और इस नाते छात्रों और खासकर लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी बनती है। आयोग ने कहा कि प्रथमदृष्ट्या घटना में स्कूल प्रशासन की लापरवाही झलकती है।
मानवाधिकार आयोग की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इसने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर मामले में चार हफ्ते के अंदर विस्तृत ब्यौरा मांगा है। बयान में कहा गया है कि मुख्य सचिव से यह भी बताने के लिए कहा गया है कि क्या दिल्ली के स्कूलों में अधिकारियों की तरफ से छात्रों की सुरक्षा के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं।
“यह बेहद शर्मनाक बात है कि वह जगह जिसे हम शिक्षा का मंदिर कहते हैं वहां पर भी अगर हमारी बच्चियां सुरक्षित नहीं है, तो कहां पर हमारी बच्चियां सुरक्षित रहेगी, बलात्कारियों को सिस्टम से डर नहीं लगता आज तक निर्भया के बलात्कारियों को फांसी की सजा नहीं हुई” @SwatiJaiHind pic.twitter.com/1PkOYBPOPe
— Amit Mishra (@Amitjanhit) August 10, 2018
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भी दिल्ली पुलिस और स्कूल प्राधिकार को नोटिस भेजकर उनसे स्कूल में सुरक्षा इंतजामों के बारे में सूचित करने को कहा है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पूछा है कि इलेक्ट्रिशियन की पृष्ठभूमि की जांच की गई थी या नहीं और स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसे सुरक्षा उपाय किए गए हैं या नहीं।
स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि स्कूल इस मामले पर लीपापोती करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने पूछा कि लड़कियों के शौचालय तक पुरुष कर्मचारी कैसे पहुंच गया?
DCW @SwatiJaiHind issues notice to Delhi police and school over rape of a 6 year old girl inside the premises of a govt school. pic.twitter.com/li49BAfOwA
— Amit Mishra (@Amitjanhit) August 10, 2018