जम्मू-कश्मीर: 12 घंटे में तीसरा आतंकी ढेर, जैश कमांडर के बाद हिज्बुल के 2 दशहतगर्द मारे गये
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर जाहिद मीर और दूसरे आतंकी आबिद को मार गिराया है। शोपियां के गाटीपोरा गांव में कुछ घंटे से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक यहां पर सेना ने 3 से 4 आतंकियों को घेर लिया है। दोनों ओर से जबर्दस्त फायरिंग हो रही है। सेना की गोली से हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर जाहिद मीर और दूसरा आतंकी आबिद मारा गया है। इस बारे में सेना से ज्यादा जानकारी का इंतजार है। इससे पहले सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर को मार गिराया। मारा गया आतंकी पाकिस्तानी नागरिक था।
खालिद के बारे में पुलिस सूत्रों ने बताया कि इलाके में आतंकी की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने के बाद लडूरा गांव को सुरक्षा बलों ने घेर लिया।सुरक्षाकर्मी जैसे ही उस घर के करीब पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आतंकावदियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “खालिद कूटनाम वाले एक पाकिस्तानी को मुठभेड़ में मार गिराया गया। खालिद जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर था।” अधिकारी ने कहा, “आतंकी कमांडर का शव कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि अब भी तलाशी अभियान जारी है।” खालिद सुरक्षा बलों की सर्वाधिक वांछितों की सूची में था और उसकी मौत जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन है।