Video: उन्नाव गैंगरेप पीडिता के लहूलुहान पिता पर हंस रहे डॉक्टर पर सीबीआई कस सकती है शिकंजा

उन्नाव गैंगरेप केस के आरोपियों पर सीबीआई ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार तड़के आरोपी बीजेपी विधायक को उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। अब उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी चल रही है। इस बीच, खबर आई है कि सीबीआई पीड़ित लड़की के पिता से जुड़े एक वायरल वीडियो की तफ्तीश में भी लग गई है। वीडियो में दर्द से कराहता पीड़ित का पिता नजर आता है, जबकि कुछ पुलिसवाले और डॉक्टर हंसते हुए नजर आए थे।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई वीडियो की सत्यता की जांच करने में जुट गई है। एजेंसी यह पता कर रही है कि इसे बनाने वाला कौन है। यह भी मुमकिन है कि वीडियो में दिखने वाले डॉक्टर को भी एजेंसी पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। दरअसल, विधायक के खिलाफ आरोप लगाने वाली पीड़ित के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। विधायक के भाई पर उसे पीटने का आरोप है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि उनकी मौत बुरी तरह से पीटे जाने के कारण हुई। हाल ही में पीड़ित के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

बहुत खौफनाक/ शर्मनाक वीडियोउन्नाव की बलात्कार पीड़िता के पिता का यह मरने से पहले का वीडियो है। देखिए कैसे गंभीर रूप से घायल पिता का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं विधायक के चापलूस पुलिसवाले और मेडिकल अफसर। शरीर से खून बह रहा है, पीड़ित आहें भर रहा, उधर हाहाहाहा के ठहाकों के बीच मेडिकल मुआयना हो रहा है। वायरल वीडियो ज़िला अस्पताल उन्नाव का बताया जाता है, जब विधायक के भाई और समर्थकों की ओर से कथित हमले में घायल पीड़िता के पिता का मेडिकल हो रहा था।

Posted by Navneet Mishra on Tuesday, April 10, 2018

वीडियो को रेप पीड़िता के पिता का बयान बताया जा रहा है। इसमें वह पिटाई करने वाले सभी आरोपियों का नाम लेते नजर आया था। पिता ने वीडियो में कथित तौर पर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह और दूसरे साथियों का नाम लिया। उसने यह भी आरोप लगाया था कि जब उसकी पिटाई हो रही थी तो पुलिस ने उसे बचाने के लिए कुछ भी नहीं किया।

क्लिप में मेडिकल अफसर और पुलिसवालों के ठहाकों के बीच पीड़ित का मेडिकल मुआयना होता भी दिखा था। इस वीडियो पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं। बता दें कि जहां इस मामले में पीड़ित लड़की ने सीएम आवास पर आत्मदाह करने की कोशिश की थी, वहीं आरोपी विधायक खुद को बेकसूर ठहराते रहे हैं। उनका कहना है कि साजिश की वजह से उनको इस मामले में फंसाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *