हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार से मिलने उनके घर पहुंचे। शाहरुख खान सोमवार रात दिलीप कुमार के मुंबई वाले घर उनसे खैरियत पूछने पहुंचे। इसके चलते अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब शेयर हो रही है। तस्वीर में शाहरुख और दिलीप कुमार दोनों एक्टर्स नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये तस्वीर Entrepreneur Faisal Farooqui ने दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की। वहीं इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया गया। कैप्शन में लिखा गया, ‘शाहरुख जी साब से मिलने आज घर आए।’ इसी तस्वीर को दिलीप कुमार और शाहरुख खान के फैन्स ने शेयर करना शुरू कर दिया। शाहरुख इससे पहले भी दिलीप कुमार से मिलने उनके घर गए हैं। इस दौरान शाहरुख और दिलीप कुमार की कई तस्वीरें सामने आईं। देखिए शाहरुख खान और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ हिंदी सिनेमा के शानदार अभिनेता और ट्रैजिडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार की कुछ तस्वीरें:-
यह पहली बार नहीं हैजब शाहरुख खान दिलीप कुमार से मिलने उनके घर पहुंचे।
इससे पहले भी शाहरुख खान दिलीप कुमार के घर पर कई बार विजिट कर चुके हैं।
तस्वीर में शाहरुख खान के साथ दिलीप कुमार और सायरा बानो
दिलीप कुमार को अपने हाथो से खाना खिलाते हुए शाहरुख खान
शाहरुख खान, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ट्रैजिडी किंग दिलीप कुमार साथ में…
हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही थी।
शाहरुख के अलावा दिलीप कुमार के साथ आमिर खान
दिलीप कुमार का हाथ पकड़े हुए एक्टर सलमान खान,साथ में सायरा बानो
एक्टर दिलीप कुमार के साथ बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (चीची)
शत्रुघ्न सिन्हा, दिलीप कुमार और धर्मेंद्र साथ में एक फंक्शन के दौरान बातचीत करते हुए।
स्वर्ण कोकिला लता मंगेश्कर के साथ दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार
हिंदी सिनेमा के महान कलाकार देव आनंद, राज कपूर और दिलीप कुमार साथ में
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मधुबाला के साथ दिलीप कुमार
बता दें, 95 साल के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का दिसंबर 2017 में हल्के निमोनिया का इलाज किया गया था। इससे पहले शाहरुख मुंबई के लीलावती अस्पताल से अभिनेता को छुट्टी मिलने के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे। अगस्त 2017 में उनके शरीर में पानी की कमी और गुर्दे में समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
छह दशक से ज्यादा समय के अपने करियर में दिलीप कुमार ने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह ‘अंदाज’, ‘बाबुल’, ‘दीदार’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आए। बतौर अभिनेता आखिरी बार वह 1998 की फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।