वीरेंद्र सहवाग ने बताया- कौन है उनका असली हीरो, ट्वीट की तस्वीर

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाले भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। सोशल मीडिया में उनके पोस्ट्स न सिर्फ मजेदार होते हैं, बल्कि सामाजिक सरोकार से भी जुड़े होते हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को ट्विटर पर लोगों के अपने ‘हीरो’ से मिलवाया है। सहवाग ने ट्वीट कर बताया है कि उनके हीरो को नाम भीम यादव है, जिसने समय रहते सैकड़ों ट्रेन यात्रियों की जान बचा ली। सहवाग ने अपने पोस्ट में लिखा है – मिलिए! इस सच्चे हीरो से, जिसने तेज गति से दौड़ रही ट्रेन को टूटी पटरी पार करने से पहले ही रोक लिया। ड्राइवर का ध्यान खींचने के लिए भीम ने अपनी शर्ट उतार ली और उसे जोर-जोर से लगातार लहराने लगा। आखिरकार ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली। मेरा हीरो!

ट्विटर पर छबि देखें
Virender Sehwag

@virendersehwag

Meet Bhim Yadav,a true hero who saved the 100’s of lives by making a speeding train stop before it could cross over a broken train track.Bhim removed his red shirt & started waving it around frantically to catch attention of the train driver,who applied emergency brakes. My Hero!

वीरेंद्र सहवाग का ये ट्वीट लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ट्विटर पर लोग उनके इस पोस्ट के कमेंट में उनके हीरो की तारीफ कर रहे हैं। लोग वीरेंद्र सहवाग को उनके इस ट्वीट के लिए सलामी भी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *