ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों से लूटपाट और चोरी करने वाले सात बदमाशों तथा इनसे माल खरीदने वाले तीन कबाड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके 3 साथी अभी फरार हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी और लूटी गई 23 बैट्री, करीब 7 किलो गांजा तथा अपराध में इस्तेमाल होने वाली तीन गाड़ियां बरामद की हैं। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल ने बताया कि हमें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस हाईवे पर सड़क किनारे खड़े होने वाले ट्रकों और अन्य वाहनों की बैट्रियां कुछ बदमाश चालकों से मारपीट करके लूट रहे हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए दादरी थाने की पुलिस को लगाया गया। एक सूचना के आधार पर दादरी पुलिस ने सोमवार रात को शमसुद्दीन, जय किशन, लोकेश, वीरपाल, कपिल, कुवरकेश और बबलू नामक सात लुटेरों को गिरफ्तार किया जबकि इनसे लूट का माल खरीदने वाले कबाड़ी नजीर, इस्लामुद्दीन और वसीम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। एसएसपी ने बताया कि इनके तीन साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।