सेक्सी दुर्गा और न्यूड के चलते ज्यूरी चीफ ने दिया इस्तीफा! जानिए इन फिल्मों की कहानी
गोवा में आयोजित होने वाले 48वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से दो फिल्मों को कथित तौर पर बाहर कर दिए जाने के बाद इंटरनेशनल फि्लम फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के निर्णायक मंडल के प्रमुख सुजॉय घोष ने पद से इस्तीफा दे दिया है। घोष ने इंडियन एक्सप्रेस से अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। ये दोनों फिल्में (सेक्सी दुर्गा और न्यूड) इंडियन पैनोरमा वर्ग में दिखायी जाने वाली थीं। नौ नवंबर को फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने वाले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आईएफएफआई के के दौरान 20 से 28 नवंबर तक दिखायी जाने वाली फीचर और गैर-फीचर फिल्मों की सूची जारी की। इस सूची में सनल शशिधरन की मलयालम फिल्म एस दुर्गा और रवि जाधव की मराठी फिल्म न्यूज का नाम न होने पर जूरी सदस्यों ने इस पर एतराज जताया। जूरी के इन सदस्यों के अनुसार मंत्रालय ने उन्हें इस बदलाव के बारे में नहीं बताया था। बीजेपी नेता स्मृति ईरानी इस समय सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं। मंत्रालय ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। आइए हम बताते हैं इन फिल्मों की कहानी के बारे में-
मराठी फिल्म न्यूड – रवि जाधव द्वारा निर्देशित फिल्म दो महिलाओं की कहानी कहती है। ये दोनों महिलाएं कलाकारों के लिए मॉडल का काम करती हैं। फिल्म में दोनों महिलाओं के निजी जीवन के संघर्ष और जीवटता को दर्शाया गया है। रवि जाधव नटरंग, बाल गंधर्व और टाइमपास जैसी मराठी फिल्मों से चर्चा में आए थे।
वीडियो- रवि जाधव और न्यूड पर मराठी में फीचर