शराब पीने के लिए रुपये न देना पड़ा महंगा, आरोपी ने किन्नर पर चाकू से कर दिया हमला,

किन्नर पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराब पीने के लिए रुपये देने से मना कर दिया था.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर में शराब के लिए रुपये देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति ने 36 वर्षीय किन्नर (Transgender) पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी मानस द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि घटना शुक्रवार रात की है और घायल किन्नर को सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती कराया गया. 

प्राथमिकी दर्ज की गई

पुलिस अधिकारी मानस ने बताया कि आरोपी आशीष यादव ने उस पर चाकू से हमला किया था.उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 327 (पैसे ऐंठने के लिए जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है. द्विवेदी ने कहा, ‘‘हम आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और रंजिश के पहलू से जांच कर रहे हैं.”पीटीआई