IPL 2018 : पंजाब के खिलाफ चोटिल हुए गब्बर, आने वाले मैचों में खेलने पर मंडराया खतरा

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक ओपनर शिखर धवन चोटिल हो गए। पारी के पहले ही ओवर में बरिंदर सरन की गेंद पर धवन को चोट लग गई। जब यह गेंद लगी तो धवन एक शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गेंद सीधा जाकर उनके हाथ के ऊपर लग गई। इसके बाद वह दर्द के कारण मैदान में बैठ गए। तुरंत मैदान में फिजियो को बुलाना पड़ा। टीम के साथी खिलाड़ी उनके पास पहुंच गए। थोड़ी देर बाद भी वह खेलने के लिए कम्फर्ट महसूस नहीं कर पा रहे थे, जिसके कारण वो रिटायर्ड हर्ट हो गए और मैदान से बाहर चले गए। धवन आईपीएल में आगे आने वाले मैचों में खेल पाएंगे या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है। डेविड वॉर्नर के टीम से बाहर जाने के बाद शिखर धवन पर टीम काफी हद तक निर्भर थी और वह इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं। ऐसे में, उनका चोटिल होना टीम की परेशानियों को जरूर बढ़ा सकता है। धवन के चोटिल होने से पंजाब के खिलाफ बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम मुकाबले में कमजोर पड़ गई और मैच 15 रनों से हार गई।

हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 42 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के दम पर सर्वाधिक नाबाद 57 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन ने 41 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। विलियमसन का यह पांचवां आईपीएल अर्धशतक है। इसके अलावा यूसुफ पठान ने 13 गेंदों पर तीन चौके के सहारे 19 रन का योगदान दिया। शाकिब अल हसन ने 12 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *