महाराष्ट् ताज़ा अपडेट : 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी शिंदे सरकार
मीडीया से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट् में एकनाथ शिंदे सरकार 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। हालांकि, इसको लेकर गठबंधन आश्वस्त नजर आ रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार गठबंधन इसको लेकर काफ़ी आश्वस्त नजर आ रहा है
एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत करके महाविकास अघाड़ी की सरकार अस्थिर की। शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले रहे। काफी दिनों तक चले सियासी ड्रामे के बाद आखिर भाजपा ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बना ली। इसके बाद चौंकाने वाले फैसले के तहत शिंदे को सीएम पद भी दे दिया। शिंदे ने सीएम पद की शपथ लेते हुए शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे और अपने राजनैतिक गुरू आनंद दिघे का नाम लिया। माना जा रहा है कि इस कदम से उन्होंने खुद को असली शिवसेना साबित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उनके पास शिवसेना के विधायक भी बड़ी संख्या में हैं। इसके बावजूद क्या वह ठाकरे परिवार की विरासत को चुनौती दे पाएंगे यह देखने वाली बात होगी।