एशियाड में पहली बार शामिल हुआ ब्रिज, भारत के 2 मेडल पक्के
भारत की पुरुष और मिश्रित टीमों के यहां एशियाई खेलों में ब्रिज में सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ 25 अगस्त को दो पदक पक्के हो गए। ब्रिज पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है। पुरुष टीम 13 क्वालीफिकेशन राउंड के बाद चौथे स्थान पर थी, जबकि मिश्रित टीम सात क्वालीफिकेशन राउंड के बाद शीर्ष पर थी।
शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर काबिज टीम से खेलेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। सेमीफाइनल हारने वाली दोनों ही टीमों को कांस्य पदक दिए जाएंगे और इस तरह भारत के ब्रिज में कम से कम दो कांस्य पक्के हैं। हालांकि सुपर मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।
छह सदस्यीय पुरूष टीम में जग्गी शिवदसानी, राजेश्वर तिवारी, अजय खरे, राजू तोलानी, देवव्रत मजूमदार और सुमित मुखर्जी शामिल हैं। मिश्रित टीम के सदस्यों में किरण नादर, हेमा देवड़ा, हिमानी खंडेलवाल, बचिराजू सत्यनारायण, गोपीनाथ मन्ना और राजीव खंडेलवाल शामिल हैं। पुरुष टीम औसत आयु 52 जबकि मिश्रित टीम की 57 साल है।