सिद्धेश्वर स्वामी ने पद्मश्री लेने से किया इनकार, कहा- मैं सन्यासी, मुझे अवार्ड की जरूरत नहीं
आध्यात्मिक गुरू सिद्धेश्वर स्वामी ने देश का चौथा सबसे सम्मानित नागरिक अवार्ड पद्मश्री लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर इस पर स्पष्टिकरण दिया है कि वह यह सम्मान क्यों नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा है कि वह एक सन्यासी हैं, इसलिए उन्हें अवार्ड की जरूरत नहीं है। सिद्धेश्वर स्वामी ने कहा, ‘मैं भारत सरकार को आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे पद्मश्री से सम्मानित करने का फैसला किया। मैं आपकी और सरकार की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन मैं यह अवॉर्ड नहीं ले सकता। मैं एक सन्यासी हूं और मुझे अवार्ड्स में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे आशा है कि अवार्ड ना लेने के मेरे फैसले का आप सम्मान करेंगे।’
स्वामी की ओर से अवार्ड न लेने के फैसले का लोग स्वागत कर रहे हैं। ट्विटर पर बहुत से लोगों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि यही एक असली सन्यासी कहलाता है। लोग कह रहे हैं, ‘एक असली सन्यासी ना तो गिफ्ट स्वीकार करता है और ना ही अवार्ड्स। वह केवल धर्म के लिए जीता है।’ वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि भारत में खुद को सन्यासी बताने वाले बाकी लोगों को भी इनसे कुछ सीखना चाहिए। हाल ही में पद्म अवार्ड पाने वाले लोगों के नामों का ऐलान किया गया था, जिनमें सिद्धेश्वर स्वामी का नाम भी शामिल था।