कश्‍मीर: जिला अस्‍पताल में पानी भर रहा था मरीज, बोतल में कुछ ऐसा गिरा कि हैरान रह गए लोग

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के सरकारी अस्पताल में एक ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया और अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है। दरअसल एक मरीज की पानी की बोतल में अस्पताल में लगे वाटर कूलर से पानी भरते वक्त छोटा सांप बोतल में आ गया। वाटर कूलर से आ रहे पानी के साथ ही बोतल में सांप भी आ गया। अस्पताल में भर्ती एक मरीज के पिता ने बताया कि वह बोतल में पानी भरने गए थे और उसी दौरान बोतल भरते वक्त वाटर कूलर से पानी के साथ सांप भी निकला। उन्होंने बताया कि जब वह बोतल का पानी अपने बेटे को पिलाने लगे तब उनका ध्यान बोतल में मौजूद सांप पर पड़ा।

मरीज के पिता ने कहा कि इस घटना से वह काफी डर गए हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों में भी काफी डर पैदा हो गया है। उन्होंने इसे अस्पताल की लापरवाही बताते हुए कहा कि ऐसा पानी पीने से तो सेहतमंद व्यक्ति तक मर जाएगा। इस घटना पर सफाई देते हुए जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विजय ने कहना है कि वाटर कूलर से जमीन के नीचे से जुड़ा हुए पाइप के जरिए सांप आया हो। उन्होंने कहा, ‘मैंने अस्पताल के स्वच्छता विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दे दिया है और कहा है कि अंडरग्राउंड पाइप की जांच की जाए।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *