पुदुचेरी एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मीटिंग के दौरान जहरीले सांप के मिलने से मच गया हड़कंप

पुदुचेरी एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में जहरीले सांप के मिलने से हड़कंप मच गया। गंभीर बात यह है कि जिस वक्त लाउंज में यह सांप निकला उस वक्त वहां एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गुरुप्रसाद मोहपात्रा अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। गुरुप्रासद मोहपात्रा ने ही सबसे पहले इस जहरीले सांप को देखा। सांप की लंबाई करीब छह फुट बतलाई जा रही है। जहरीला सांप को सोफे के नीचे रेंगता हुआ देख उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को तुरंत इस बारे में सूचना दी।

लाउंज में सांप को देखने के बाद सभी अधिकारी वहां से निकलने लगे। आनन-फानन में लाउंज की साफ-सफाई शुरू हो गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद एक महिला स्टाफ ने सांप को झाड़ू से हटाने की कोशिशें शुरू की। जिसके बाद एक पुलिस कॉन्सेटबल ने भी महिला के साथ मिलकर सांप को रुम से निकालने की कोशिश की। अंत में इन दोनों ने मिलकर सांप को पकड़ लिया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बतलाया कि पकड़ने के बाद विषैले सांप को वन विभाग के हवाले कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि एयरपोर्ट के पास स्थित घनी झाड़ियों से निलकर यह सांप यहां तक पहुंच गया हो।

बाद में सांप को पकड़ने वाले पुलिस कॉन्सटेबल डी थैगू को उनकी बहादुरी के लिए डीजीपी एसके गौतम ने पुरस्कृत भी किया। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि सांप को पकड़ने में मदद करने वाले दूसरे कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इधर वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि सांप अक्सर ही रात के वक्त ऐसे इमारतों में जाकर छिप जाते हैं जो झाड़ियों के अत्य़धिक नजदीक होते हैं। आपको बता दें कि मई के महीने में नोएडा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने भी बिल्डिंग की साफ-सफाई करते वक्त पांच फुट लंबा सांप पकड़ा था। हालांकि बाद में यह पता चला था कि वो सांप जहरीला नहीं था। यह सांप भी पास स्थित झाड़ियों से निकलकर ही यहां आय़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *