नाबालिग बेटी की बरामदगी के लिए बाप को देनी पड़ी दारोगा को रिश्वत, वीडियो वायरल हुआ तो दरोगा निलंबित

5 फरवरी को अपहरण हुई 14 साल की नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए बाप को दरोगा को रिश्वत देने पड़ी। रिश्वत देने का वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक थाना जहानगंज के रहने वाले एक शख्स की बेटी का अपहरण हो गया था। उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस के आलाअधिकारियों से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 4 महीने से बाप, पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रहा है लेकिन उसकी बेटी का कोई सुराग नहीं है। जिन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है पुलिस ने उनसे पूछताछ करना भी जरूरी नहीं समझा

पीड़ित पिता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपए की रिश्वत ले ली है और साथ ही जिन लोगों ने अपहरण में साथ दिया है उन लोगों से भी पैसे ले लिए हैं।पीड़ित पिता ने कहा कि उसने भी कर्ज लेकर 25 हजार रुपए थानाध्यक्ष को दिए हैं। हालांकि थानाध्यक्ष वीरपाल तोमर ने इन सभी बातों को झूठा बताया है और कहा है कि गाड़ी में तेल के लिए पैसे लिए गए थे ना कि रिश्वत के लिए।

जब पीड़ित पिता पैसे दे रहा था तब किसी ने इस चीज का वीडियो बना लिया जिसके बाद वीडियो वाययरल हो गया। मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया गया। हालांकि हम आपको बता दें कि किसी भी तरह के पैसे लेना सरकारी अधिकारी के लिए अपराध की श्रेणी में ही आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *