कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक सेना का जवान शहीद, तीन स्थानीय लोगों की भी मौत
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक सेना का जवान शहीद हो गया और तीन स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई है। मुठभेड़ में सीआरीपीएफ का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहीद जवान की पहचान सदा गुनकारा राव के रूप में हुई है। वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक स्थानीय लोगों की पहचान फैजल इलाही (15), बिलाल अहमद डार (17) और शारजील शेख (28) के रूप में हुई है।
एएनआई के अनुसार, कुलगाम के खुदवानी इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सीआरपीएफ की 6 अतिरिक्त टुकड़ियों को मुठभेड़ की जगह पर भेजा गया है। बुधवार को क्षेत्र में इटंरनेट सेवाएं बंद कर दी ताकि गैर सामाजिक तत्व किसी तरह की अफवाहें नहीं फैला पाएं। इतना ही नहीं श्रीनगर-बनिहाल ट्रेन सेवा भी स्थगित कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तलाशी के लिए कुलगाम जिले के खुदवानी क्षेत्र को वानी मोहल्ला को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस के मुताबिक, “तलाशी अभियान के दौरान गोलियों की कुछ आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से कश्मीर का माहौल तनावग्रस्त हो रहा है। पिछले हफ्ते शोपियां और अनंतनाग के तीन अलग-अलग इलाकों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 आतंकियों को मार गिराया जा चुका है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए और चार स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई।