राजस्थान में भाजपा नेता के बेटे ने शराब के नशे में चूर फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कुचला, दो की मौत


राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां भाजपा नेता के बेटे ने एसयूवी गाड़ी से शराब के नशे में फुटपाथ पर सो रहे चार मजूदरों को कुचल दिया। सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दो की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गाड़ी के पीछे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का पोस्टर भी लगा मिला है। घटना शुक्रवार की रात की है। पुलिस अाॅफिसर नरेंद्र ने कहा कि, “एक कार ने फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया। इस घटना में सभी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सुबह सूचना मिली कि इनमें से दो की मौत हो गई। अन्य दो घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है।”

पुलिस ने बताया कि, “आरोपी ड्राईवर की पहचान 35 वर्षीय भरत भूषण मीणा के रूप में हुई है। ड्राईवर गाड़ी चलाने के दौरान नशे में धुत्त था। मेडिकल जांच में उसके खून में एल्कोहल की मात्रा सामान्य से नौ गुणा अधिक पाई गई।” रिपोर्ट के अनुसार, भरत और उसके दोस्त सभी नशे में एक गाड़ी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान उनलोगों ने पहले गांधी नगर रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे पहले फुटपाथ में टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद ड्राईवर ने कार को भगाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसने गाड़ी पर से अपना संतुलन खो दिया और वहां सो रहे लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। हालांकि, बाद में लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भरत के उपर हत्या की कोशिश और शराब पीकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।

जिस एसयूवी गाड़ी से यह दर्दनाक घटना हुई है, वह भरत के पिता बद्री नारायण मीणा के नाम पर रजिस्टर्ड है। बद्री नारायण मीणा भाजपा किसान मोर्चा के नेता हैं। घटना के फुटेज में यह दिख रहा है कि इस गाड़ी के पीछे शीशे पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का पोस्टर भी चिपका हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *