Video: देखिए कैसे सौरव गांगुली डिलिवरी ब्वॉय बन लोगों को पिज्जा खिलाने पहुंचे, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट मैदान में वर्षों तक अपनी बल्लेबाजी से लोगों का मनोरंजन किया। खिलाड़ी के तौर संन्यास लेने के बाद क्रिकेट प्रबंधन में अहम भूमिका निभाने लगे। प्रशंसकों के बीच ‘दादा’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली अब नए रोल में लोगों के बीच अपनी मौजूदग दर्ज कराई है। गांगुली डिलिवरी ब्वॉय बनकर लोगों के बीच पहुंचे तो सभी चौंक गए। दरअसल, पिज्जा बनाने वाली कंपनी पिज्जा हट ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर की एकेडमी में एक क्रिएटिव इवेंट का आयोजन किया था। इसमें 100 से ज्यादा क्रिकेट प्रशंसकों ने हिस्सा लिया। वीडियो लांच होने के कुछ देर बाद ही यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया। दरअसल, इस कार्यक्रम को ‘क्रिकेट विद रणविजय’ का नाम दिया गया था, क्योंकि अभिनेता और टीवी होस्ट रणविजय सिंह भी इसमें हिस्सा ले रहे थे। वीडियो में वह नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखते हैं। रणविजय इस दौरान पिज्जा का ऑर्डर देते हैं। कुछ देर बाद ही दो डिलिवरी ब्वॉय पिज्जा लेकर आ गए।

वायरल वीडियो में रणविजय ने दो में से एक डिलिवरी ब्वॉय को क्रिकेट खेलने की चुनौती दे डालते हैं। इस तरह पिज्जा लाने वाला भी क्रिकेट खेलने लगा। उसने ऐसा खेल दिखाया कि वहां मौजूद क्रिकेट प्रशंसक भौंचक्के रह गए। उसने गेंदबाजी के साथ ही बाएं हाथ से गजब की बल्लेबाजी भी की। कुछ देर बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने उस डिलिवरी ब्वॉय के चेहरे पर लगे मास्क को हटाना शुरू किया तो वह डिलिवरी ब्वॉय कोई और नहीं, बल्कि खुद सौरव गांगुली निकले। वहां मौजूद लोग उनसे हाथ मिलाने के लिए बेताब हो गए। दरअसल, इन दिनों आईपीएल की धूम है। ऐसे में क्रिकेट से जोड़ कर कई प्रमोशनल विज्ञापन बनाए जा रहे हैं। पिज्जा हट ने भी उसी रणनीति के तहत यह वीडियो तैयार किया। बता दें कि सौरव गांगुली अपने गृह नगर कोलकाता में क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं, जहां युवाओं को तरासा जाता है। गांगुली को भारतीय क्रिकेट में आक्रामकता भरने के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारतीय टीम की पूरी आक्रमकता के साथ नेतृत्व किया था। भारतीय टीम में भी उन्होंने कई युवा क्रिकेटरों को मौका दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *