हार्ट अटैक से नहीं हुई बल्कि बाथटब में गिरकर डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत, आ गई फोरेंसिक रिपोर्ट

भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत होटल के बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने पर उसमें डूब जाने से हुई। गल्फ न्यूज डॉट कॉम की खबर में यह खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक रिपोर्ट की तस्वीर को साझा करते हुए मीडिया प्रकाशक ने कहा कि श्रीदेवी के खून में शराब के अवशेष पाए गए। साथ ही रिपोर्ट में उनका संतुलन खोने, बाथटब में गिरने और डूबने की बात कही गई है। 54 वर्षीय श्रीदेवी का शनिवार रात को निधन हो गया था। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत पर उनके परिवार और भारतीय वाणिज्य दूतावास प्रतिनिधि को फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी की है। संयुक्‍त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने एएनआई से कहा कि ‘हमारा दूतावास और कांसलेट स्‍थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को वापस लाने का प्रयास कर रहा है।’

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने की इजाजत दे दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की फोरेंसिक रिपोर्ट उनके परिवार और भारतीय दूतावास के प्रतिनिधियों को सौंप दी है। अभिनेत्री सोनम कपूर के रिश्ते के भाई मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं।

Sridevi, Shreedevi, Shridevi, Sreedeviश्रीदेवी के निधन की फोरेंसिक रिपोर्ट। (Photo: ANI)

Sridevi Funeral News LIVE UPDATES:

– तमिलनाडु के शिवकाशी में 13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में धार्मिक फिल्म ‘थुनइवां’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस शुरुआत के बाद उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम करते हुए बॉलीवुड में 1980 और 1990 सबसे सफल अभिनेत्रियों में शामिल हो गई।

– अभिनेत्री को ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’, ‘सदमा’, ‘चालबाज’, ‘चांदनी’, ‘खुदा गवाह’ जैसी कई बॉलीवुड व अन्य भारतीय फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। साल 2012 में 15 साल बाद ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बॉलीवुड में वापसी करने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री की अंतिम फिल्म 2017 में आई ‘मॉम’ थी।

बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर ये विचार व्यक्त किए हैं:

शाहिद कपूर : शुभकामनाएं देने के लिए आप सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, लेकिन आज का यह दिन श्रीदेवी जी को उनकी प्रतिभा और जो जादू वह हमारे जीवन में लेकर आईं उसके लिए याद करने का है। आज हमारी सारी शुभकामनाएं और प्यार उनके लिए होनी चाहिए। उनकी आत्मा को शांति मिले।

जैकलिन फर्नाडिज : आज का दिन मेरे लिए स्तब्ध कर देने वाला रहा। वह बहुत जल्दी चली गईं। मैं हमेशा से उनकी जबरदस्त प्रशंसक रही हूं, मेरे प्रति वह हमेशा दयालु रही। उनका रुखसत होना मुझे कुछ सिखा गया है। जिंदगी बहुत छोटी और नाजुक है। उनकी तरह कभी कोई और नहीं होगा। आपकी आत्मा को शांति मिले श्रीदेवी।

– खलीज टाइम्स के मुताबिक दुबई फोरेंसिक विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि श्रीदेवी का दूसरी बार शव परीक्षण नहीं किया जाएगा। विभाग ने जानकारी दी है कि ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट जारी करने में थोड़ा विलंब हो सकता है। अधिकारियों का कहना है कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को किस वक्त भारत के लिए रवाना किया जाएगा, यह बताना अभी मुश्किल है, क्योंकि फोरेंसिक विभाग की जांच अभी भी जारी है। विभाग को अभी कुछ घंटों का समय और लग सकता है।

– दुबई फोरेंसिक विभाग ने अभी तक श्रीदेवी का शव कपूर परिवार को नहीं सौंपा है, जिसके कारण शव को मुंबई लाने में रात हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि पार्थिव शरीर को भारत लाने में हो रही देरी के कारण श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज नहीं होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब मंगलवार को उनको अंतिम विदाई दी जाएगी।

– श्रीदेवी संग कई यादगार गानों में काम करने वाली बॉलीवुड की मशहूर कोरियाग्राफर अनिल कपूर के घर पहुंची हैं। उन्‍होंने परिवार को ढांढस बंधाया और श्रीदेवी की आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रीदेवी के निधन को 36 घंटे हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी फोरेंसिक जांच पूरी नहीं हो सकी है। श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए दुबई फोरेंसिक सेंटर के सामने उनके फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है।

– खलीज टाइम्स के मुताबिक भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि फोरेंसिक रिपोर्ट और पुलिस की तरफ से इजाजत मिलने के बाद भी शव को भारत भेजने में करीब 3 से 4 घंटों का वक्त लगेगा। रिपोर्ट आने के बाद श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगाया जाएगा, उसके बाद ही उसे विमान से मुंबई भेजा जाएगा।

– दिवंगत अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिये एक निजी जेट विमान भेजा गया है। कहा जा रहा है कि आज दोपहर बाद विमान दुबई से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा। सूत्रों की मानें तो श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए वर्सोवा के भाग्या बंगले में रखा जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उसके बाद श्रीदेवी का अंतिम संस्कार जुहू स्थित हिंदू शमशान भूमि में किया जाएगा।

– श्रीदेवी की इच्छा थी कि उनकी अंतिम विदाई में सबकुछ सफेद हो। उन्हें सफेद रंग पसंद था, इसलिए भाग्या बंगले को पूरी तरह से सफेद किया जा रहा है। बॉलीवुड की ‘हवा हवाई’ को श्रद्धांजलि देने के लिए इंडियन एक्सप्रेस ने एक कार्टून बनाया है। इस कार्टून में पूरा भारत श्रीदेवी को नमन करते हुए उनके आगे नतमस्तक होता दिख रहा है।

– खलीज टाइम्स के मुताबिक श्रीदेवी का शव अभी भी दुबई पुलिस के फोरेंसिक विभाग के पास ही है। पुलिस ने अभी तक डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है। दुबई फोरेंसिक सेंटर के सामने श्रीदेवी के फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है।

– रिपोर्ट्स के मुताबिक बोनी कपूर अपनी पत्नी को सरप्राइज रोमांटिक डिनर पर लेकर जाने वाले थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। खलीज टाइम्स के अनुसार 24 फरवरी को बोनी कपूर ने जमैरा एमिरेट्स टावर होटल के कमरे में सो रही श्रीदेवी को जगाया और दोनों ने कुछ मिनटों तक बातें कीं। उसके बाद बोनी ने श्रीदेवी को डिनर का ऑफर दिया। तैयार होने के लिए श्रीदेवी बाथरूम चली गईं, लेकिन जब वह 15 मिनट तक बाहर नहीं निकलीं तब बोनी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। घबराहट के कारण उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। उन्होंने अंदर देखा कि श्रीदेवी पानी से भरे बाथटब में बेसुध पड़ी हुई थीं। उसके बाद श्रीदेवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

– मुंबई स्थित श्रीदेवी के घर के सामने रविवार से ही उनके फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है। श्रीदेवी के फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। बॉलीवुड की हवा ‘हवाई’ के निधन से पूरे फिल्म जगत को गहरा सदमा लगा है। रविवार की रात बहुत से फिल्मी सितारों ने बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के घर पहुंचकर इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं। अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी, करण जोहर जैसे फिल्म जगत के कलाकारों ने अनिल कपूर के घर पहुंचकर अपना दुख व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *