पुणे में कॉन्स्टेबल ने की अंधाधुध गोलीबारी, तीन लोगों को मौत के घाट उतारा
पुणे के दौंड इलाके में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के जवान ने सरेआम गोली बारी कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वारदात दोपहर 2 बजे के करीब की है जब दौंड के नगर मोरी चौक पर कॉन्स्टेबल ने अचानक से गोली बारी शुरू कर दी. जिसमे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
10 मिनट बाद फिर उसी शख्स ने बोरावके नगर में भी गोलीबारी कर एक और व्यक्ति की हत्या कर दी. गोलीबारी कर तीन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले की पहचान संजय शिंदे के रूप में हुई है, जो एसआरपीएफ का जवान है. संजय शिंदे तीन लोगों की हत्या कर अपने घर जाकर बैठ गया था, जिसे बाद में पुलिस ने घेर कर पकड़ा.
मृतकों के नाम अमोल जाधव , गोपाल शिंदे और प्रशांत पवार हैं. बताया जाता है कि जुए के पैसे को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद एसआरपीएफ जवान ने गोलीबारी कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि दौंड पुणे से करीब 80 किलोमीटर दूर है.