SSC CHSL Admit Card 2018: कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल टीयर I परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द, यूं करें डाउनलोड

SSC CHSL Admit Card 2018: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) बुधवार को कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (CHSL 2017) के प्रवेश पत्र जारी कर सकता है। परीक्षा का नोटिफिकेशन 01.02.2018 को जारी किया गया था। परीक्षा 04.04.2018 से 26.04.2018 तक चलेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसएससी अमूमन परीक्षा से 15 दिन पहले ही प्रवेश पत्र जारी कर देता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे एसएससी की वेबसाइट नियमित चेक करते रहें ताकि समय पर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकें। बता दें एडमिट कार्ड Tier I परीक्षा के जारी होंगे। चलिए अब आपको बताते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका।

SSC CHSL 2017 Tier I Exam के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए विजिट करें वेबसाइट www.ssc.nic.in पर। प्रवेश पत्र जारी होने पर आपको होम पेज पर ही ‘एडमिट कार्ड’ लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें। सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। अब मांगी गई डीटेल्स जैसे रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि भरें। सब्मिट बनट पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। ध्यान रहे परीक्षा के लिए जाते समय अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें। इसके अलावा आपको एसएससी की क्षेत्रिय वेबसाइट्स पर भी नजर रखने की जरूरत है। एडमिट कार्ड क्षेत्रिय वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे और आप उन्हें वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *