SSC SI, CAPF, ASI Answer Key 2017: पेपर 1 की उत्तर कुंजी जारी, ssc.nic.in से यूं करें डाउनलोड

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने पेपर 1 की उत्तर कुंजी (Answer Keys) जारी कर दी है। यह उत्तर कुंजी दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ और सीएपीएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के पेपर 1 की है। अभ्यर्थी उत्तर कुंजी को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाईट ssc.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें पेपर 1 का आयोजन देशभर में 1 से 7 जुलाई के बीच कराया गया था। एसएससी ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा है, “परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और उम्मीदवारों के इंट्रस्ट के लिए कमीशन ने फाईनल आन्सर की वेबसाईट पर अपलोड की है। यह सुविधा सिर्फ 24 अक्टूबर, 2017 शाम 5 बजे तक रहेगी।” तो चलिए अब बताते हैं कैसे आप उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं। सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं। होम पेज पर ही आपको ‘आन्सर की’ का लिंक नजर आ जाएगा। नोटिफिकेशन लिंक पर लिखा होगा- “फाइनल आन्सर की- रिक्रूटमेंट ऑफ सब-इंस्पेक्टर्स इन दिल्ली पुलिस, CAPFs एंड असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर्स इन CISF एग्जामिनेशन, 2017 (Paper-I)”

इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। पीडीएफ फाईल में एक और लिंक होगा जिस पर क्लिक कर आप उत्तर कुंजी देख सकेंगे। क्लिक करने पर आपको अपनी डीटेल्स (रोल नंबर, एग्जाम डेट और पासवर्ड) भरनी होगी। डीटेल्स फिल करके आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। सब्मिट करते ही आप उत्तर कुंजी देख सकेंगे। उत्तर कुंजी को आप डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं। बता दें एसएससी ने 2,221 वैकेंसी निकाली थीं, जिन पर नियुक्ति के लिए पेपर 1 का आयोजन हुआ था। इन पदों में दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (पुरुष) के 616 और महिला सब-इंस्पेक्टर के 256 पदों पर भर्ती होनी है। ऐसे ही CAPF में सब-इंस्पेक्टर (GD, पुरुष) के 697 और महिला के 89 और CISF में एएसआई (इक्जिक्यूटिव) (पुरुष) के 507 और महिला के 56 पदों पर भर्ती होगी। बता दें एसएससी ही सरकार और सबॉर्डिनेट ग्रुप्स के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नई भर्तियां करता है। कमीशन केंद्र सरकार के मातहत काम करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *