Stock Market अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई पर खुला, निफ्टी 24,050 के पार, सेंसेक्स रिकॉर्ड लेवल पर,

ग्लोबल संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई पर खुला। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने शुरुआत सकारात्मक दायरे में की। एनएसई निफ्टी 50 शुरुआती कारोबार में 41.40 अंक बढ़कर 24,085.90 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 214.40 अंक बढ़कर 79,457.58 पर पहुंच गया। व्यापक सूचकांक मिश्रित दायरे में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स सिर्फ 63.65 अंक बढ़कर 52,874.95 पर खुला।

इन शेयरों में हलचल तेज

कारोबार की शुरुआत होते ही निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैब्स, भारती एयरटेल, डिविस लैब्स और ओएनजीसी प्रमुख लाभ वाले शेयर के तौर पर उभरे, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, अडानी पोर्ट्स और एमएंडएम नुकसान में कारोबार करते दिखे। डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें शुक्रवार की सुबह, 0.23% की बढ़त के साथ 82.00 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 1.03% की गिरावट के साथ 85.45 डॉलर पर कारोबार कर रही हैं।

विदेशी निवेशकों का रुझान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 27 जून 2024 को 7,658.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,605.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रिलायंस जियो के शेयर चढ़े

टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो के शेयर में तेजी है। कंपनी ने गुरुवार को ही टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया था। आज भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपनी दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया।

इंटरनेशनल मार्केट का हाल

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को अपरिवर्तित स्तर पर बंद हुए। ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशक ताज़ा मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे। रॉयटर्स के मुताबिक, आर्थिक गतिविधि में निरंतर मंदी के संकेत देने वाले आंकड़ों के बाद नैस्डैक ने मामूली बढ़त हासिल की, जिससे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई। तकनीक-भारी नैस्डैक कंपोजिट 53.52 अंक बढ़कर 17,858.68 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 4.97 अंक बढ़कर 5,482.87 पर पहुंच गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 36.26 अंक बढ़कर 39,164.06 पर पहुंच गया। PTI